menu-icon
India Daily

भारतीय सेना प्रमुख की चेतावनी से बौखलाया पाकिस्तान, ख्वाजा आसिफ ने भारत को दे डाली दफनाने की धमकी

Khawaja Asif Burial Threat To India: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि भारत अपने वॉरप्लेन्स के मलबे के नीचे दब जाएगा. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
khawaja asif
Courtesy: X (Twitter)

Khawaja Asif Burial Threat To India: कुछ ही दिन पहले भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी. द्विवेदी ने कहा था कि अगर वह आतंकवाद का समर्थन करता रहा तो उसे दुनिया के नक्शे से मिटा दिया जाएगा. इस पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने धमकी भरा जवाब दिया है. आसिफ ने कहा कि भारत अपने वॉरप्लेन्स के मलबे के नीचे दब जाएगा. 

भारत की कड़ी चेतावनियों से आसिफ काफी नाराज और भड़के हुए नजर आए. आसिफ ने इन टिप्पणियों को भड़काऊ बताया. साथ ही दावा किया कि भारतीय नेता अपनी खोई हुई विश्वसनीयता बहाल करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. 

आसिफ के बेबुनियाद दावे:

आसिफ ने भारतीय नेताओं के बयानों को अपनी प्रतिष्ठा सुधारने का एक असफल प्रयास बताया. साथ ही 0-6 स्कोर का भी उल्लेख किया. पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के समय कहा था कि उसने छह भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया था, हालांकि इस्लामाबाद ने इसका समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि 0-6 का स्कोर उसी संदर्भ में दिया जा रहा है.

बता दें कि 4 अक्टूबर को, जनरल द्विवेदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत पूरी तरह तैयार है और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जैसा संयम नहीं दिखाएगा. उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई भी संघर्ष पाकिस्तान को यह सवाल करने पर मजबूर कर देगा कि क्या वह ग्लोबल मैप पर बने रहना चाहता है.

वहीं, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने भी पाकिस्तान के दावों को खारिज करते हुए कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एफ-16 जेट समेत करीब एक दर्जन पाकिस्तानी सैन्य विमानों को नष्ट या क्षतिग्रस्त कर दिया था. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है. इसके बाद ही भारत ने अपनी सिंधु जल संधि को स्थगित करने जैसे कदम उठाए हैं. भारत ने यह साफ कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ भविष्य में कोई भी बातचीत तभी होगी जब पाकिस्तान पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत को वापस कर देगा.