menu-icon
India Daily

'अल्लाह ने पाकिस्तान का सिर ऊंचा रखा...', जॉर्डन किंग के सामने आसिम मुनीर ने बघारी शेखी, भारत को दी गीदड़भभकी

पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय की मौजूदगी में भारत को दोबारा गीदड़भभकी देते हुए मई में हुए संघर्ष का हवाला दिया और भविष्य में किसी भी हमले का कड़ा जवाब देने की चेतावनी दी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Asim Munir india daily
Courtesy: @Emaan_Durranii

जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय के पाकिस्तान दौरे के दौरान सेना प्रमुख आसिम मुनीर फिर से उग्र बयानबाजी पर उतर आए. उन्होंने भारत के साथ मई में हुए कथित चार दिवसीय संघर्ष ( जिसे भारत ने ऑपरेशन नाम दिया) का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने उस समय “मजबूती से जवाब” दिया था और अगर भविष्य में किसी ने युद्ध थोपने की कोशिश की, तो उसे “कड़ा सबक” मिलेगा.

इस दौरान मुनीर ने धार्मिक भावनाओं से भरे वाक्यों का इस्तेमाल करते हुए खुद को “अल्लाह की मदद” से समर्थ बताया और जॉर्डन के साथ रक्षा सहयोग पर ज़ोर दिया.

मुनीर का दावा: मई के संघर्ष में पाकिस्तान रहा मजबूत

दैनिक जंग की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद में जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय के सम्मान में आयोजित लंच के दौरान मुनीर ने कहा कि मई में भारत के कथित हमले का पाकिस्तान ने डटकर सामना किया. उन्होंने कहा कि उस संघर्ष में “अल्लाह ने पाकिस्तान का सिर ऊंचा रखा.” यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान आंतरिक आर्थिक संकट और राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा है.

धार्मिक बयानबाजी से बढ़ाया उत्साह

मुनीर ने अपने भाषण में धार्मिक उदाहरणों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि “जब मुसलमान अल्लाह पर भरोसा करता है, तो दुश्मन पर फेंकी गई मिट्टी भी मिसाइल बन जाती है.” उनके इस बयान को पाकिस्तान में सेना द्वारा मनोबल बढ़ाने और बाहरी दुश्मनों का हवाला देकर राष्ट्रीय नैरेटिव बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

जॉर्डन के साथ रक्षा सहयोग पर जोर

मुनीर ने जॉर्डन के साथ सैन्य साझेदारी को मज़बूत करने की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने किंग अब्दुल्ला द्वितीय को भरोसा दिया कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांतिपूर्ण दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने और साझा रक्षा लक्ष्यों को हासिल करने के लिए हर संभव कदम उठाएगा. पाक सेना प्रमुख ने दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों का उल्लेख करते हुए सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता दोहराई.

दो दिन के दौरे का मुख्य एजेंडा: रक्षा संबंधों का विस्तार

बता किंग अब्दुल्ला द्वितीय अपनी टीम के साथ पाकिस्तान के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस यात्रा का मुख्य लक्ष्य रक्षा क्षमता, सैन्य प्रशिक्षण और क्षेत्रीय स्थिरता पर सहयोग को बढ़ाना बताया जा रहा है. पाकिस्तान हाल के महीनों में अरब देशों के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को तेजी से मजबूत करता दिख रहा है.

सऊदी अरब के साथ हालिया रक्षा समझौते का उल्लेख

पाकिस्तान ने हाल ही में सऊदी अरब के साथ एक बड़ा रक्षा समझौता किया है, जिसे इस्लामाबाद की रणनीतिक नीति में बदलाव और खाड़ी देशों के साथ बढ़ती निकटता के रूप में देखा जा रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक, जॉर्डन की यह यात्रा भी उसी कड़ी का हिस्सा है, जिसमें पाकिस्तान खुद को मुस्लिम दुनिया में एक प्रमुख सैन्य सहयोगी के रूप में स्थापित करना चाहता है.