menu-icon
India Daily

‘यह मुद्दा जल्द खत्म…’ ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद रूबियो का बड़ा बयान

US Secretary of State Rubio X Post: बुधवार को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य हमले किए जिसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच शांति लाने में मदद के लिए बातचीत जारी रखेगा. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
US Secretary of State Rubio

US Secretary of State Rubio X Post: बुधवार को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य हमले किए जिसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच शांति लाने में मदद के लिए बातचीत जारी रखेगा. रुबियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वो भारत और पाकिस्तान के बीच की स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं. वो संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा कही गई बातों से सहमत हैं. साथ ही उम्मीद जताई है कि यह मुद्दा जल्द ही खत्म हो जाएगा. 

बता दें कि भारत ने बुधवार सुबह हवाई हमले किए. इन हमलों में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (पीओके) में नौ जगहों को निशाना बनाया गया. माना जा रहा है कि ता है कि ये सभी जगहें आतंकवादियों से जुड़ी हुई थीं. ये हमले जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से किए गए हैं. 

पहलगाम हमले के जवाब किया हमला: 

पहलगाम के हमले में 26 लोग आतंकवादी हमले में मारे गए थे. इसमें 25 भारतीय नागरिक थे और एक नेपाल का पर्यटक था. हवाई हमलों के बाद, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी स्थिति के बारे में बयान दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने ओवल ऑफिस में जाते समय ही हमलों के बारे में सुना था. ट्रंप ने कहा कि वे लंबे समय से लड़ रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा.