menu-icon
India Daily
share--v1

रूस यूक्रेन जंग में घायल और मरने वाले सैनिकों का आंकड़ा 5 लाख के करीब, रिपोर्ट में खुलासा

रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच हो रहे युद्ध में घायल और मरने वाले सैनिकों का आंकड़ा 5 लाख के करीब पहुंच चुका है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने अमेरिका के अधिकारियों के हवाले से इस बात का खुलासा किया है.

auth-image
Shubhank Agnihotri
रूस यूक्रेन जंग में घायल और मरने वाले सैनिकों का आंकड़ा 5 लाख के करीब, रिपोर्ट में खुलासा


नई दिल्लीः रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच हो रहे युद्ध में घायल और मरने वाले सैनिकों का आंकड़ा 5 लाख के करीब पहुंच चुका है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने अमेरिका के अधिकारियों के हवाले से इस बात का खुलासा किया है. पिछले साल फरवरी में रूस ने यूक्रेन के ऊपर हमला किया था. उसके बाद से बड़ी संख्या में दोनों देशों के सैनिकों ने अपनी जान गंवाई है.


अनुमान लगाना मुश्किल फिर भी..
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि इस युद्ध में हताहत लोगों की संख्या का अनुमान लगाना मुश्किल है. रिपोर्ट के मुताबिक रूस अपने मृत सैनिकों की संख्या कम दिखाता है जबकि कीव अपने आधिकारिक आंकड़ों का खुलासा नहीं करता है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि सैन्य हमलों से हताहतों का अनुमान लगाना मुश्किल है फिर भी इनकी संख्या 300,000 के करीब पहुंच गई है. जिसमें 120,000 मौतें और 170,000 से 180,000 घायल शामिल हैं.

जनरल स्टाफ को ही अधिकार 
यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोल्याक ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट पर कहा कि केवल जलरल स्टाफ ही इस तरह के आंकड़ों का खुलासा कर सकता है. उन्होंने एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में कहा कि हमने एक मॉडल अपनाया है जिसमें जनरल स्टाफ को ही घायलों, अंग खोने वालों और लापता लोगों, मृत लोगों के बारे में जानकारी देने का अधिकार है.


यूक्रेन का बढ़त का दावा
इस बीच यूक्रेन की सेना ने साउथ-ईस्ट मोर्चे पर रूसी सेना के खिलाफ जवाबी हमले में बढ़त का दावा किया. कीव ने कहा है कि उसने एक गांव को रूस के कब्जे मुक्त करा लिया है. 27 जुलाई के बाद यूक्रेन को यह बड़ी सफलता मिली है.

 

यह भी पढ़ेंः  मालाबार युद्धाभ्यास की निगरानी कर रहा चीन, 300 सैटेलाइट्स ऑस्ट्रेलिया के ऊपर तैनात किए