AQI

'एक इंच भी जमीन नहीं मिलेगी, गलतफहमी न पाले अमेरिका,' बगराम एयरबेस को लेकर तालिबान की ट्रंप को दो टूक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी थी कि अगर तालिबान ने इस एयरबेस को उसके हवाले नहीं किया तो उसे गंभीर अंजाम भुगतना होगा.

X
Sagar Bhardwaj

Bagram Airbase News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस को दोबारा कब्जाने के ऐलान पर तालिबान सरकार ने प्रतिक्रिया दी है. तालिबान सरकार के एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि अमेरिका भूल में न रहे. उसे एक इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी. उसने कहा कि बगराम एयरबेस पर समझौता संभव नहीं है.

बता दें कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के उत्तर में स्थित बगराम एयरबेस सबसे बड़ा हवाई अड्डा है. यह एयरबेस तालिबान के खिलाफ अमेरिका के 20 साल के अभियान का मुख्य केंद्र हुआ करता था.

तालिबान को भुगतना होगा अंजाम

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी थी कि अगर तालिबान ने इस एयरबेस को उसके हवाले नहीं किया तो उसे गंभीर अंजाम भुगतना होगा. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'अगर अफगानिस्तान ने बगराम एयरबेस उसे नहीं लौटाया जिसने इसे बनाया, यानी अमेरिका को, तो बहुत ही खतरनाक चीजें होने वाली हैं.'

रविवार को अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के चीफ ऑफ स्टाफ फसीहुद्दीन फितरत ने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक समझौते के तहत बेस को वापस लेना चाहते हैं. अफगानिस्तान की एक इंच जमीन पर भी समझौता संभव नहीं है. हमें इसकी जरूरत नहीं है. बाद में अफगान सरकार ने चेतावनी दी कि अफगानिस्तान की स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता अत्यंत महत्वपूर्ण है.

बगराम एयरपोर्ट को क्यों वापस पाना चाहता है अमेरिका

दरअसल, अमेरिका इस एयरबेस को अपने कब्जे में लेकर चीन की निगरानी करना चाहता है. जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे बगराम पर पुन: कब्जा करने के लिए अमेरिकी सेना को भेजने पर विचार कर रहे हैं? इस पर ट्रंप ने कहा, 'हम इस बारे में कोई बात नहीं करेंगे लेकिन हम अभी अफगानिस्तान से बात कर रहे हैं और हम उसे वापस चाहते हैं और उसे तुरंत, तुरंत वापस चाहते हैं और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो आपको चल जाएगा कि मैं क्या करने वाला हूं.'