menu-icon
India Daily

सौतेले पिता ने मेरा यौन शोषण किया, मां चुप रही... नोबेल पुरस्कार विजेता पर बेटी का आरोप

Nobel Laureates Daughter Allegation: कनाडा की नोबल पुरस्कार विजेता एलिस मुनरो की बेटी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने अपने सौतेले पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया. साथ ही ये भी कहा कि सब कुछ जानते हुए भी मेरी मां 'दरिंदे' के साथ रही. उन्होंने कहा कि मेरी मां ने ये सबकुछ क्यों किया, मुझे नहीं पता, लेकिन मैं सिर्फ अपनी मां की प्रसिद्धि के कारण चुप रही.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Alice Munro daughter
Courtesy: Social Media

Nobel Laureates Daughter Allegation: कनाडा की नोबेल पुरस्कार विजेता एलिस मुनरो की बेटी एंड्रिया रॉबिन स्किनर ने अपनी मां और सौतेले पिता पर बड़ा आरोप लगाया है. एंड्रिया ने कहा कि उसके सौतेले पिता ने बचपन में उनका यौन शोषण किया था. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि इस बारे में उनकी मां को सबकुछ पता था, लेकिन फिर भी उन्होंने मेरे सौतेले पिता के साथ ही रहने का फैसला किया.

स्किनर ने रविवार को टोरंटो स्टार में एक आर्टिकल में इन आरोपों के बारे में विस्तार से लिखा. टोरंटो स्टार में लिखे गए आर्टिकल के मुताबिक, वारदात के बाद स्किनर ओंटारियो पुलिस के पास गई थी. घटना 2005 की है. उन्होंने पुलिस से अपने सौतेले पिता की करतूतों के बारे में बताया. बाद में पुलिस ने पूछताछ कि तो एंड्रिया के सौतेले पिता गेराल्ड फ़्रेमलिन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

आर्टिकल के मुताबिक, पुलिस ने गेराल्ड को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. तब उनकी उम्र करीब 80 साल की थी. कोर्ट ने गेराल्ड को दो साल की सजा सुनाई. एंड्रिया के मुताबिक, घटना के बाद भी मेरी मां मुनरो 2013 में गेराल्ड की मौत तक उसके साथ रही. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ अपनी मां की प्रसिद्धि के कारण चुप रही. एलिस मुनरो का भी 13 मई को 92 साल की उम्र में निधन हो गया था.

2005 में पुलिस के पास जाने के बारे में स्किनर ने क्या लिखा?

स्किनर ने लिखा कि जो कुछ भी हुआ, वो मैं नहीं चाहती थी. स्किनर ने 2005 में पुलिस के पास जाने के बारे में लिखा कि मैं चाहती थी कि मेरी कहानी भी उन कहानियों का हिस्सा बने, जो लोग मेरी मां के बारे में बताते हैं. स्किनर ने लिखा कि दुर्व्यवहार 1976 में शुरू हुआ, जब वो 9 साल की थी. उस वक्त उनके सौतेले पिता फ़्रेमलिन कि उम्र करीब 50 साल थी.

स्किनर के मुताबिक, 9 साल की उम्र में ही उसने मेरे साथ गलत किया. इस बारे में मैंने अपनी मां को बताया, अपने बायलॉजिकल पिता को भी बताया, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया. स्किनर ने आर्टिकल में ये भी लिखा कि वारदात के बाद उसने (सौतेले पिता) कई बार घुमाने ले जाने के दौरान पड़ोस की उन लड़कियों के बारे में मुझे बताता था, जो उसे पसंद थीं.