menu-icon
India Daily

हूतियों के आगे फेल हुआ नेतन्याहू का एंटी मिसाइल सिस्टम! बेन गुरियन हवाई अड्डे के पास हुआ ब्लास्ट, एयरपोर्ट सेवा ठप

रविवार को यमन के ईरान समर्थित हौथी समूह द्वारा दागी गई एक बैलिस्टिक मिसाइल ने इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे के समीप हलचल मचा दी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Houthi Ballistic Missile
Courtesy: x

Houthi Ballistic Missile: रविवार को यमन के ईरान समर्थित हौथी समूह द्वारा दागी गई एक बैलिस्टिक मिसाइल ने इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे के समीप हलचल मचा दी. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने खुलासा किया कि मिसाइल को रोकने के तमाम प्रयास नाकाम रहे, जिसके बाद इजरायल ने इस हमले का "सात गुना अधिक ताकत" से जवाब देने की कसम खाई है. 

टाइम्स ऑफ इजरायल की खबर के मुताबिक, यह बैलिस्टिक मिसाइल हवाई अड्डे के परिसर में एक पहुंच मार्ग के पास एक खेत में गिरी.  आईडीएफ ने बयान में कहा, "यमन से दागी गई मिसाइल को रोकने के लिए कई प्रयास किए गए, लेकिन बेन गुरियन हवाई अड्डे के क्षेत्र में इसका प्रभाव देखा गया.'

इजरायली वायु सेना अब इस रक्षा प्रणाली की विफलता की गहन जांच कर रही है. इजरायल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी पुष्टि की, "बेन गुरियन हवाई अड्डे के क्षेत्र में प्रभाव के संबंध में जांच चल रही है.'

हवाई अड्डे पर प्रभाव और संचालन

मिसाइल के हवाई अड्डे के पार्किंग क्षेत्र के पास गिरने से एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है. सोशल मीडिया पर प्रसारित निगरानी कैमरे की फुटेज में वह पल कैद हुआ, जब मिसाइल ने क्षेत्र को प्रभावित किया. सौभाग्यवश, इस हमले से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. हमले के बाद हवाई क्षेत्र को लगभग एक घंटे के लिए बंद करना पड़ा, जिससे उड़ानें रुकीं. हालांकि, हवाई अड्डा प्राधिकरण ने फ़ौरन कार्रवाई करते हुए हवाई क्षेत्र को दोबारा से खोल दिया, और उड़ानें व लैंडिंग शीघ्र ही सामान्य हो गई. 

ईरान पर गंभीर आरोप और जवाबी कार्रवाई की मांग

नेशनल यूनिटी पार्टी के नेता और पूर्व रक्षा मंत्री बेनी गेंट्ज, जिन्होंने जून 2024 में गाजा युद्ध नीतियों के विरोध में नेतन्याहू सरकार छोड़ दी थी, ने इस हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "यह यमन नहीं है, यह ईरान है। यह ईरान है जो इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलें दाग रहा है, और उसे इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।' गेंट्ज ने आगे जोर देकर कहा, "इजरायली सरकार को जाग जाना चाहिए", और चेतावनी दी कि यह हमला "तेहरान में गंभीर प्रतिक्रिया का कारण बनेगा."