Nepal Protest: नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन हटा दिया है और इसके कुछ ही घंटों बाद काठमांडू में फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. लोकल मीडिया के अनुसार, इस बैन के चलते प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं जिनमें करीब 19 लोगों की मौत हो गई. जेन जी के आंदोलनकारी नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
नेपाल के प्रधानमंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक: नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने कहा है कि वो स्थिति को समझने और उसका आकलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों के साथ बातचीत कर रहे हैं. इसके लिए, उन्होंने आज शाम 6 बजे एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है. यहां देखें पोस्ट-
नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने आज शाम एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
"मैं स्थिति का आकलन करने और एक सार्थक निष्कर्ष निकालने के लिए संबंधित पक्षों के साथ बातचीत कर रहा हूं। इसके लिए, मैंने आज शाम 6 बजे एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। मैं सभी भाइयों और बहनों से विनम्र अनुरोध… pic.twitter.com/8rZfgbIeG0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2025
एक रिपोर्ट के अनुसार, काठमांडू जिला प्रशासन कार्यालय ने काठमांडू में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है. पिछले आदेश को हटाए जाने के कुछ ही घंटों बाद ये प्रतिबंध फिर से लागू कर दिए गए हैं. बता दें कि सोमवार को भी कर्फ्यू लगाया गया था, जिसे आज सुबह 5 बजे खत्म कर दिया गया था.
#WATCH नेपाल: कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान काठमांडू में हिंसा भड़क उठी।
देश में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइटों पर लगा प्रतिबंध कल रात हटा लिया गया। pic.twitter.com/nt4srxYlkI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2025
आज प्रदर्शनकारियों ने नाइकाप स्थित रमेश लेखक के आवास में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. कर्फ्यू और सुरक्षा तैनाती के बावजूद विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. प्रदर्शनकारी कथित तौर पर कई नेताओं के घर तोड़फोड़ कर रहे हैं. इसके अलावा वॉटर सप्लाई मंत्री प्रदीप यादव ने आज अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. यादव ने यह कहते हुए इस्तीफा दिया कि सोमवार को जेन जी के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई घटना के बाद वह सरकार में सेवा करने के योग्य नहीं हैं.