menu-icon
India Daily

काठमांडू में फिर भड़का विरोध प्रदर्शन, 19 लोगों की मौत; पीएम ओली के इस्तीफे की मांग

Nepal Protest: नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन हटा दिया है और इसके कुछ ही घंटों बाद काठमांडू में फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Nepal Protest

Nepal Protest: नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन हटा दिया है और इसके कुछ ही घंटों बाद काठमांडू में फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. लोकल मीडिया के अनुसार, इस बैन के चलते प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं जिनमें करीब 19 लोगों की मौत हो गई. जेन जी के आंदोलनकारी नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

नेपाल के प्रधानमंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक: नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने कहा है कि वो स्थिति को समझने और उसका आकलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों के साथ बातचीत कर रहे हैं. इसके लिए, उन्होंने आज शाम 6 बजे एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है. यहां देखें पोस्ट-

काठमांडू में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू:

एक रिपोर्ट के अनुसार, काठमांडू जिला प्रशासन कार्यालय ने काठमांडू में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है. पिछले आदेश को हटाए जाने के कुछ ही घंटों बाद ये प्रतिबंध फिर से लागू कर दिए गए हैं. बता दें कि सोमवार को भी कर्फ्यू लगाया गया था, जिसे आज सुबह 5 बजे खत्म कर दिया गया था. 

वॉटर सप्लाई मंत्री प्रदीप यादव ने दिया इस्तीफा:

आज प्रदर्शनकारियों ने नाइकाप स्थित रमेश लेखक के आवास में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. कर्फ्यू और सुरक्षा तैनाती के बावजूद विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. प्रदर्शनकारी कथित तौर पर कई नेताओं के घर तोड़फोड़ कर रहे हैं. इसके अलावा वॉटर सप्लाई मंत्री प्रदीप यादव ने आज अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. यादव ने यह कहते हुए इस्तीफा दिया कि सोमवार को जेन जी के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई घटना के बाद वह सरकार में सेवा करने के योग्य नहीं हैं.