Nepal Protest: 'उन्हें मजा हमें सजा', नेपाल के उन ‘नेपो किड्स’ की लिस्ट जिनकी लग्जरी लाइफ ने भड़काया Gen-Z का गुस्सा
Nepal Protest: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बिरोध खातीवाड़ा की बेटी और मिस नेपाल वर्ल्ड 2018, श्रृंखला खातीवाड़ा, लग्जरी लाइफ के चलते सबसे ज्यादा ट्रोल हो रही हैं. प्रदर्शनकारियों ने तो उनका घर तक जला डाला.
Nepal Protest: नेपाल इस वक्त भारी उथल-पुथल का सामना कर रहा है. पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने सरकार का नेतृत्व करने के लिए हामी भर दी है. सोशल मीडिया बैन और नेताओं के परिवारों की ऐशो-आराम भरी जिंदगी से नाराज युवाओं का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा. देखते ही देखते हालात इतने बिगड़े कि प्रधानमंत्री से लेकर कई मंत्रियों को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी. नेपाल में Gen-Z की इस बगावत ने नेताओं के बच्चों यानी ‘नेपो किड्स’ को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
युवाओं का आरोप है कि आम जनता महंगाई और गरीबी से जूझ रही है, जबकि नेता और उनके परिवार विदेशी गाड़ियों, लाखों के कपड़ों और लग्जरी ट्रिप्स में मशगूल हैं. इस गुस्से की आग इतनी बढ़ गई कि प्रदर्शनकारियों ने बड़े नेताओं और सेलिब्रिटीज के घरों तक को आग के हवाले कर दिया. आइए जानते हैं नेपाल के इन चर्चित नेपो किड्स और उनकी शाही ज़िंदगी के बारे में.
नेपाल की ब्यूटी क्वीन श्रृंखला खातीवाड़ा
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बिरोध खातीवाड़ा की बेटी और मिस नेपाल वर्ल्ड 2018, श्रृंखला खातीवाड़ा, लग्जरी लाइफ के चलते सबसे ज्यादा ट्रोल हो रही हैं. प्रदर्शनकारियों ने तो उनका घर तक जला डाला.
देउबा की बहू शिवना श्रेष्ठा
पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा के बेटे जयवीर सिंह देउबा की पत्नी और सिंगर शिवना श्रेष्ठा भी चर्चा में हैं. उनकी शादी, विदेश यात्राएँ और सोशल मीडिया पोस्ट युवाओं को रास नहीं आ रही हैं.
सुप्रिया श्रेष्ठा पर सवाल
मिस नेपाल अर्थ सुप्रिया श्रेष्ठा की ग्लैमरस तस्वीरें वायरल हुईं. हालांकि उन्होंने साफ किया कि उनका पूर्व राजनयिक परिवार से कोई नाता नहीं है, फिर भी उनकी लग्जरी लाइफ आलोचना का विषय बनी हुई है.
प्रचंड की पोती स्मिता दहल
कम्युनिस्ट नेता और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की पोती स्मिता दहल भी निशाने पर हैं. उनके महंगे हैंडबैग और आलीशान लाइफस्टाइल ने लोगों के गुस्से को और भड़का दिया.
सौगत थापा की लाइफस्टाइल
कानून मंत्री बिंदु कुमार थापा के बेटे सौगत थापा भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. उनकी रईसी और लग्जरी शौक ने उन्हें प्रदर्शनकारियों का निशाना बना दिया.
इन नेपो किड्स में से कई के घरों को गुस्साए लोगों ने आग के हवाले कर दिया. युवाओं का कहना है कि जब देश के आम लोग गरीबी से जूझ रहे हैं, तब नेताओं के बच्चे जनता के पैसों पर ऐश कर रहे हैं.
और पढ़ें
- ‘राष्ट्रहित में काम करने के लिए तैयार…” सुशीला कार्की ने सरकार का नेतृत्व करने के लिए भरी हामी
- इमरान को जेल, राजपक्षे सूटकेस लेकर भागे, हसीना और गनी को लेनी पड़ी शरण, कहां हैं दक्षिण एशिया के विस्थापित नेता?
- US Terrorist Attack: 9/11 हमला कैसे हुआ? अटैक से जुड़े वो रहस्य जिससे 24 साल बाद भी दुनिया अंजान