menu-icon
India Daily

पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की इस तारीख को होगी वतन वापसी, बुक कराया गया टिकट

Nawaz Sharif Returning to Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री 21 अक्टूबर को चार साल लंदन में आत्म निर्वासन में रहने के बाद पाकिस्तान वापस लौटेंगे.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की इस तारीख को होगी वतन वापसी, बुक कराया गया टिकट

Nawaz Sharif Returning to Pakistan: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (PML-N)  के मुखिया और पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मुल्क वापस आने के लिए फ्लाइट टिकट बुक करा लिया है. नवाज शरीफ एवेनफील्ड, हिल मेटल,फ्लैगशिफ रेफ्रेंसेस सहित कई भ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे हैं.


अबुधाबी से आएंगे लंदन..

लाहौर हाई कोर्ट ने चार हफ्ते के लिए उन्हें विदेश जाने की इजाजत दी थी. सूत्रों ने बताया कि नवाज शरीफ वहां से कनेक्टिंग फ्लाइट से पाकिस्तान लौटेंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि वह अबुधाबी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे उसके बाद उसी दिन वहां से लाहौर रवाना होंगे.


नवाज के साथ उनके स्टाफ की भी होगी वापसी 


रिपोर्ट के अनुसार, शरीफ के लिए एक निजी एयरलाइन की फ्लाइट नंबर 243 के बिजनेस क्लास का टिकट बुक कराया गया है.  रिपोर्ट में कहा गया कि यह विमान 21 अक्टूबर की शाम 6.25 बजे लाहौर हवाई अड्डे पर उतरेगा. नवाज के साथ आने वालों में उनके स्टाफ मेंबर,  निजी सलाहकार भी शामिल होंगे. नवाज के छोटे भाई शहबाज ने बीते दिनों कहा था कि पीएमएल-एन चीफ की वापसी की योजना में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

पार्टी का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित 


नजाज शरीफ ने पाक पहुंचने से पहले उनकी पार्टी बेल के लिए अदालत का रुख करेगी. 73 साल के नवाज ने हाल ही में कहा था कि वह 4 साल का आत्म निर्वासन खत्म करने के बाद 21 अक्टूबर को मुल्क वापसी के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि वह 2024 में होने वाले चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करने को तैयार हैं.

 

यह भी पढ़ेंः चीन का हाथ पकड़ चांद पर जाएगा Pakistan, चांग ई-6  ले जाएगा पाकिस्तान का पेलोड, जानें क्या है पूरा मिशन