menu-icon
India Daily
share--v1

अंतरिक्ष से लाए गए खजाने का लोगों ने किया दीदार, NASA ने स्टेरॉयड बेन्नू के टुकड़े को म्यूजियम में रखा

Nasa OSIRIS-REx Mission: नासा ने बीते माह अंतरिक्ष से लाए गए बेन्नू एस्टेरॉयड को आम लोगों के दीदार के लिए एक म्यूजियम में रखा. वैज्ञानिक इसकी मदद से पृथ्वी का निर्माण कैसे हुआ? इस बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं.

auth-image
Shubhank Agnihotri
अंतरिक्ष से लाए गए खजाने का लोगों ने किया दीदार, NASA ने स्टेरॉयड बेन्नू के टुकड़े को म्यूजियम में रखा

Nasa OSIRIS-REx Mission: नासा ने बुधवार को एस्टेरॉयड बेन्नू से एकत्र किए गए नमूनों की पहली तस्वीर जारी की है. बेन्नू के इन नमूनों को नासा OSIRIS-REx मिशन के जरिए पृथ्वी पर लाया था. इस स्पेसक्राफ्ट कैप्सूल ने अंतरिक्ष से नमूने लाने के लिए 2020 में उड़ान भरी थी. बीते दो सप्ताह पहले यह स्पेस्क्राफ्ट कैप्सूल अमेरिका के यूटाह रेगिस्तान में उतरा था. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने इसके एक टुकड़े की झलक जनता को दिखाई है

तीन साल में मिशन पूरा हुआ 

अमेरिका का यह मिशन तीन साल में पूरा हुआ था. इस टुकड़े को नासा के ह्यूस्टन में मौजूद जानसन स्पेस सेंटर म्यूजियम में जनता के सामने रखा गया.  यह पृ्थ्वी पर लाया गया स्टेरॉयड का सबसे बड़ा टुकड़ा है. इससे पहले जापान की अंतरिक्ष एजेंसी अंतरिक्ष से एक एस्टेरॉयड के टुकड़े को पृथ्वी पर ला चुकी है.

asteroid
 

 

क्या पता चलेगा इसके मलबे से 


नासा ने बताया कि इस एस्टेरॉयड के बाहरी हिस्से का अध्ययन करने पर पता चला कि इसके कण इतने ढीले हैं कि किसी शख्स के कदम रखते ही वह इसमें डूब जाएगा. नासा के वैज्ञानिकों ने कहा कि एस्टेरॉयड के नमूनों से हमें पता चलता है कि पृथ्वी जैसे ग्रहों का निर्माण कैसे हुआ. इन टुकड़ों के अध्ययन से हमें यह पता चल सकता है कि पृथ्वी पर रहने योग्य वातावरण कैसे बना. 

 

यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: हमास के हमलों ने विदेशी नागरिकों की ली जानें, अब तक 100 की मौत, कंई बंधक और लापता