NASA News: एलियंस की कहानी हमें फिल्मों में अक्सर देखने को मिलती हैं. इंसानों के लिए एलियंस की दुनिया हमेशा किसी अजूबे से कम नहीं रही है, लेकिन विज्ञान के चमत्कार ने हर उस चीज को संभव बनाया है जिसे इंसानी दिमाग ने सोचा है. इस बीच अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बड़ा चमत्कार कर डाला है. नासा ने ऐसी दूरबीन की खोज कर ली है जो एलियंस का पता लगा सकती है. इस दूरबीन या मशीन को एलियन हंटिंग कहा जा रहा है. नासा के वैज्ञानिक कह रहे हैं कि इसकी मदद से साल 2050 तक हम ऐसे ग्रह की खोज कर लेंगे जहां एलियंस रहते हों.
रिपोर्ट के अनुसार, नासा के वैज्ञानिकों ने ऐसे ग्रहों की खोज में तेजी ला दी है जहां पर लोग रहते हों. वैज्ञानिकों को इसमें बड़ी सफलता भी मिल गई है. हैबिटेबल वर्ल्ड्स ऑब्जर्वेटरी ( HWO ) ने साल 2040 के आसपास इस दूरबीन के प्रक्षेपण की योजना के बारे में बताया है. इसका लक्ष्य ऐसे ग्रहों की खोज करना होगा जहां पर लोगों का वास हो यानी जहां पर लोग रहते हों.
नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि ब्रह्मांड में सिर्फ इंसान ही नहीं रहते हैं. हमारे यूनिवर्स में कई ऐसे ग्रह हैं जहां पर लोगों की आबादी हो. यह हमारे लिए उत्साह और कौतूहल का विषय है. हम ऐसे ग्रहों के बारे में जानना चाहते हैं. हम जानना चाहते हैं उन ग्रहों पर रहने वाले लोग इंसानों से कितना अलग हैं? उनकी बनावट कैसी है? वे किन मामलों में हमसे अलग हैं.
इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे वैज्ञानिकों ने कहा है कि सूरज जैसे तारों के समीप स्थित पृथ्वी जैसे 25 और ग्रह हैं. नासा के चीफ साइंटिस्ट जेसी क्रिस्टियनसेन का कहना है कि HWO को सूर्य जैसे किसी तारे के जीवन वाले ग्रह के बारे में संकेत मिल जाएंगे. HWO की इस दूरबीन को सुपर हबल दूरबीन भी कहा जा रहा है. यह अन्य तारों की परिक्रमा कर रहे पृथ्वी के जैसे ग्रहों की खोज करेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही हम इस दूरबीन की मदद से ऐसे ग्रहों की खोज करने में सक्षम होंगे जहां पर जीवन हो.