menu-icon
India Daily

Epstein Files: जेफ्री एपस्टीन फाइलों के तीसरे बैच में एलन मस्क और स्टीव बैनन सहित मिले नए नाम, नई दस्तावेजों ने खोले कई राज

Epstein Files: हाउस ओवरसाइट कमेटी द्वारा जारी नई 8,544 फाइलों से पता चला है कि यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन ने 2007 के बाद भी एलन मस्क, पीटर थील और स्टीव बैनन जैसी हस्तियों से संपर्क बनाए रखा. दस्तावेजों में यात्राओं, मुलाकातों और आर्थिक लेनदेन का जिक्र है. जांच अभी जारी है और भी दस्तावेज सामने आ सकते हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
एलन मस्क और स्टीव बैनन
Courtesy: @elonmusk and @SpencerHakimian X account

Epstein Files: अमेरिका की हाउस ओवरसाइट एंड गवर्नमेंट रिफॉर्म कमेटी द्वारा जारी की गई नई फाइलों ने एक बार फिर जेफरी एपस्टीन मामले को सुर्खियों में ला दिया है. तीसरे बैच में सामने आईं 8,544 फाइलों में टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क, ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन और टेक अरबपति पीटर थील जैसे नाम शामिल हैं. इन दस्तावेजों से संकेत मिलता है कि 2007 के यौन अपराध मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद भी एपस्टीन ने दुनिया की प्रमुख राजनीतिक और कारोबारी हस्तियों से संबंध बनाए रखे.

जारी किए गए रिकॉर्ड्स में एपस्टीन की डायरी, फ्लाइट लॉग्स, आर्थिक लेनदेन और फोन संदेशों का ब्यौरा शामिल है. इन दस्तावेजों में एक कार्यक्रम सूची भी है जिसमें एलन मस्क की दिसंबर 2014 में एपस्टीन के कैरेबियन स्थित निजी आइलैंड की संभावित यात्रा का जिक्र है. इस शेड्यूल पर हाथ से लिखा गया नोट था, 'क्या यह अभी भी तय है?' इसके अलावा, 2017 में पीटर थील के साथ लंच और फरवरी 2019 में स्टीव बैनन के साथ नाश्ते का जिक्र भी किया गया है. यह एपस्टीन की गिरफ्तारी से केवल कुछ महीने पहले की बात है.

फाइलों में दर्ज विवरण

फाइलों में प्रिंस एंड्रयू से जुड़े मसाज भुगतान और उनके साथ की गई यात्राओं का विवरण भी दर्ज है. फ्लाइट लॉग्स में एपस्टीन, गिसलिन मैक्सवेल, प्रिंस एंड्रयू और अन्य लोगों की यात्राओं का विवरण 2000 से दर्ज है. बिल गेट्स और प्रिंस एंड्रयू के एपस्टीन से रिश्ते पहले ही आलोचना का विषय बने हुए हैं. मैक्सवेल वर्तमान में एपस्टीन के अपराधों के सिलसिले में नाबालिगों की यौन तस्करी के लिए 20 साल की जेल की सजा काट रहे हैं.

एपस्टीन के संपर्क में रहे प्रभावशाली लोग

कमेटी की डेमोक्रेट सदस्याओं ने कहा कि यह दस्तावेज इस बात का सबूत हैं कि  एपस्टीन ने अपने अपराध के बावजूद दुनिया की सबसे शक्तिशाली हस्तियों से रिश्ते बनाए रखे. कमेटी की प्रवक्ता सारा गुरेरो ने कहा, 'हर नया दस्तावेज यह साबित करता है कि एपस्टीन के संपर्क कितने प्रभावशाली लोगों से थे. हमारा उद्देश्य पीड़ितों को न्याय दिलाना है.'

फाइलों को जारी करने की प्रक्रिया पर सवाल 

हालांकि, रिपब्लिकन नेताओं ने इन फाइलों को जारी करने की प्रक्रिया पर सवाल उठाए और इसे राजनीतिक रूप से प्रेरित कदम बताया. उनका आरोप है कि डेमोक्रेट्स ने दस्तावेजों को चुन-चुन कर पेश किया और उन हिस्सों को दबा दिया जिनमें डेमोक्रेट नेताओं के नाम हो सकते हैं. कमेटी ने साफ किया कि जांच जारी है और कई दस्तावेज पीड़ितों की पहचान सुरक्षित रखने के लिए सेंसर किए गए हैं. आने वाले समय में और खुलासे होने की संभावना है. 2019 में एपस्टीन ने जेल में आत्महत्या कर ली थी. उस समय वे नाबालिग लड़कियों की सेक्स ट्रैफिकिंग के गंभीर आरोपों में मुकदमे का सामना कर रहे थे.