menu-icon
India Daily
share--v1

Musk Biography: मस्क की बायोग्राफी में लेखक ने किए चौंकाने वाले खुलासे, स्पेस X के फाउंडर को बताया- गुस्सैल, अराजक और राक्षसी प्रवृति का इंसान

Elon Musk Biography: स्पेस x के फाउंडर एलन मस्क के ऊपक किताब लिखने वाले पत्रकार वाल्टर इसाकसन ने मस्क को लेकर हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं.

auth-image
Shubhank Agnihotri
Musk Biography: मस्क की बायोग्राफी में लेखक ने किए चौंकाने वाले खुलासे, स्पेस  X के फाउंडर को बताया- गुस्सैल, अराजक और राक्षसी प्रवृति का इंसान

 

Elon Musk Biography: दुनिया के सबसे रईस लोगों में शुमार एल मस्क किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं. इस बार उनकी सुर्खियों का कारण है एक किताब. दरअसल एक जर्नलिस्ट ने उनके ऊपर एक किताब लिखी है. इसमें लेखक ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. मस्क को लेकर लिखी गई यह किताब 12 सितंबर को रिलीज हुई है.

कई व्यक्तित्व वाले इंसान हैं एलन मस्क

मस्क की बायोग्राफी लिखने वाले लेखक वाल्टर इसाकसन ने अपनी इस किताब में मस्क को लेकर बेहद ही चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने अपनी किताब में मस्क को राक्षसी प्रवृति का इंसान बताया है. एक टीबी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मस्क गुस्सैल, अराजक और कई व्यक्तित्व वाले इंसान हैं. 
मस्क पर लिखी गई यह किताब लॉन्च  होने से पहले ही प्री-ऑर्डर के आधार पर बेस्ट सेलिंग बुक बन गई है.

मस्क के बच्चे को लेकर भी हुआ खुलासा 


मस्क की इस बायोग्राफी में उनके एक बच्चे का भी खुलासा किया गया है. यह बच्चा ग्रिम्स से जन्मा है. इस बच्चे को टेक्नो मेकैनिस नाम दिया गया है. इस बुक में इसके बारे में जानकारी देने से पहले दुनिया उनके इस बच्चे के बारे में हैरान थी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बच्चे के बारे में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.

दो साल की जानकारी लिखने का अधिकार

रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने हाल ही में अपने जुड़वा बेटों की तस्वीरों को साझा किया था.मस्क की बायोग्राफी में इस बात का भी जिक्र है कि वे चाहते हैं लोग स्मार्ट बच्चे पैदा करें. रिपोर्ट के मुताबिक, वाल्टर इसाकसन को मस्क ने पिछले दो साल की उनके जीवन से जुड़ी जानकारी लिखने का अधिकार दिया था. 
 

 

यह भी पढ़ेंः 'चंद्रयान की सफलता का मतलब यह नहीं...' , भारत पर विवादित बयान देकर पलटा यूक्रेन