menu-icon
India Daily
share--v1

मैक्सिको में चर्च ढहने से बड़ा हादसा, 10 की हुई मौत, 60 से ज्यादा लोग घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Mexican Church Collapse: मैक्सिको के एक चर्च में खाना खाते वक्त चर्च की छत ढह गई. इस दौरान कई लोगों की जान चली गई.मलबे में अब भी 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है.

auth-image
Shubhank Agnihotri
मैक्सिको में चर्च ढहने से बड़ा हादसा, 10 की हुई मौत, 60 से ज्यादा लोग घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Mexican Church Collapse: उत्तरी मैक्सिको में रविवार रात एक चर्च के ढहने से बड़ा हादसा हो गया है. चर्च के छत के ढहने के बाद मलबे में खबर लिखे जाने तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि चर्च की छत ढहने के समय लगभग 100 लोग चर्च में मौजूद थे.

बच्चे भी हैं मलबे में फंसे


पुलिस ने बताया है कि नेशनल गार्ड, रेड क्रास, और बचावदल की टीम घटनास्थल पर सुरक्षा अभियान चला रहे हैं. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि बचाव दल ने तेजी दिखाते हुए 49 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि घायल लोगों में कई बच्चे भी शामिल हैं.

हादसे के वक्त खाना खा रहे थे लोग


रोमन कैथोलिक चर्च के बिशप जोस अरमांडो अल्वारेज ने कहा कि टाम्पिको प्रांत के सांता क्रूज चर्च में छत के ढहने के समय मौजूद वहां लोग खाना खा रहे थे.उन्होंने कहा कि तभी अचानक भर-भराकर छत गिर गई.  उन्होंने कहा कि चर्च में उस दौरान कई बच्चे भी थे.वे भी उस मलबे के नीचे दब गए.


सुरक्षा कार्यालय ने दिया जबाव


मैक्सिको में इस हादसे के बाद सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ऑफिस ने कहा कि इस हादसे में अभी तक 10 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. उसने आगे कहा कि इस हादसे में 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल लोगों में दो लोगों की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. आपको बता दें कि मैक्सिको में भूकंप के बाद इमारतों का गिरना काफी अहम माना जाता है.

 

यह भी पढ़ेंः चांद के सफर पर निकले जापानी चंद्रयान मिशन SLIM ने भेजी धरती की तस्वीर, Jaxa ने कहा मिशन ने पहली बाधा कर ली पार, जानें प्रज्ञान से इसका कब होगा मेल