menu-icon
India Daily

डोनाल्ड ट्रंप को मैक्सिको ने दिया मुंहतोड़ जवाब, टैरिफ के बदले किया 'जंग ए टैरिफ' का ऐलान!

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपने अर्थव्यवस्था मंत्री को अपने देश के हितों की रक्षा के लिए टैरिफ और गैर-टैरिफ उपायों को लागू करने का आदेश दिया है.

Gyanendra Tiwari
डोनाल्ड ट्रंप को मैक्सिको ने दिया मुंहतोड़ जवाब, टैरिफ के बदले किया 'जंग ए टैरिफ' का ऐलान!
Courtesy: Social Media

डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मैक्सिकन आयात पर टैरिफ लगाए जाने के बाद, मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ लगाकर जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने अमेरिकी हथियारों की बिक्री की आलोचना करते हुए आपराधिक संबंधों के अमेरिकी आरोपों को खारिज कर दिया. शिनबाम ने वाशिंगटन के साथ टकराव नहीं, बल्कि संवाद का आह्वान किया. शिनबाम ने शनिवार को घोषणा की कि उन्होंने अपने अर्थव्यवस्था मंत्री को अमेरिकी सामानों पर टैरिफ और गैर-टैरिफ उपाय लागू करने का आदेश दिया है. यह कदम अमेरिका द्वारा मैक्सिको से आने वाले सामानों पर व्यापक टैरिफ लगाने के बाद उठाया गया है.

संघर्ष नहीं, सहयोग की उम्मीद

अपने ट्विटर पोस्ट में शिनबाम ने स्पष्ट किया कि उनका सरकार का उद्देश्य अमेरिका के साथ संघर्ष नहीं, बल्कि सहयोग और संवाद बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन इस मुद्दे को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए तत्पर है, और उनकी सरकार अमेरिकी सरकार के साथ द्विपक्षीय संवाद और सहयोग की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा, "हम मैक्सिकन सरकार के खिलाफ आपराधिक संगठनों के साथ गठजोड़ करने तथा हमारे क्षेत्र में हस्तक्षेप करने के किसी भी इरादे के व्हाइट हाउस के आरोप को स्पष्ट रूप से अस्वीकार करते हैं."

फेंटानाइल और अप्रवासन मुद्दे पर अमेरिका का आरोप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको पर आरोप लगाया कि वह अमेरिका में फेंटानाइल जैसे घातक ड्रग्स की तस्करी रोकने में असफल रहा है, और इसके साथ ही उन्होंने मैक्सिको में अनियंत्रित अप्रवासन को भी एक मुख्य कारण बताया. ट्रंप का कहना था कि इन दोनों समस्याओं के समाधान में मैक्सिको की नाकामी के कारण ही अमेरिका ने यह टैरिफ लगाए हैं.

मैक्सिको की कार्रवाई: ड्रग्स और तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

शिनबाम ने अपने प्रशासन की उपलब्धियों को भी उजागर किया, जिसमें अक्टूबर में राष्ट्रपति बनने के बाद 20 मिलियन डोज़ फेंटानाइल की जब्ती और 10,000 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी शामिल है, जो ड्रग तस्करी से जुड़े हुए थे. ये कदम मैक्सिको के सुरक्षा और ड्रग्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को दर्शाते हैं.

मैक्सिकन राष्ट्रपति शिनबाम का यह कदम अमेरिका के साथ व्यापारिक तनाव को और बढ़ा सकता है, लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि उनका उद्देश्य संघर्ष नहीं है. इसके बजाय, उनका प्रशासन आपसी सहयोग और समझ के आधार पर दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्ते बनाने की कोशिश कर रहा है.