'मसूद अजहर, हाफिज सईद को मिली खुली छूट...', दिल्ली धमाके से पहले का पाकिस्तानी पत्रकार का वीडियो आया सामने
दिल्ली धमाके के बाद पाकिस्तान के पत्रकार जावेद चौधरी का पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वह दावा कर रहे हैं कि मसूद अजहर और हाफिज सईद को भारत में हमले करने की खुली छूट मिल गई है.
नई दिल्ली: दिल्ली में 10 नवंबर को हुए बम धमाके को भारत ने एक बड़ा आतंकी हमला बताया है. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें ज्यादातर डॉक्टर बताए जा रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान के जाने माने पत्रकार जावेद चौधरी का एक पुराना वीडियो सामने आया है. जावेद चौधरी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का करीबी माना जाता है.
वीडियो में वह यह दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकी सरगना मसूद अजहर और हाफिज सईद को भारत में आतंकी हमले करने की खुली छूट दे दी गई है. उनका कहना है कि दोनों आतंकी भारत में मौजूद अपने स्लीपर सेल को फिर से एक्टिव कर रहे हैं.
देखें वीडियो
वीडियो में क्या आया सामने?
जानकारी के अनुसार यह वीडियो मई 2025 का है जब भारत ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. भारत की इस कार्रवाई में ISI समर्थित सौ से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकी मारे गए थे. इसी समय यह वीडियो सामने आया था और इसमें जावेद चौधरी कई चौंकाने वाले दावे कर रहे हैं. वह कह रहे हैं कि मसूद अजहर ने यह एलान किया है कि भारत ने उसके घर और मदरसे पर हमला किया है इसलिए अब वह इसका बदला लेगा.
क्या किये दावे?
वह कह रहे हैं कि मसूद अजहर के नेटवर्क भारत में काफी गहरे हैं और उसके फिदायीन भी बहुत खतरनाक हैं. वीडियो में जावेद चौधरी यह भी कहते हैं कि हाफिज सईद की भी भारत में पकड़ है. पाकिस्तान ने अब तक दोनों को रोक रखा था और यह कहा था कि वे कोई हरकत नहीं करेंगे लेकिन भारत के मई वाले हमले के बाद अब दोनों को बदला लेने का बहाना मिल गया है.
स्लीपर सेल एक्टिव हुआ तो क्या होगा?
उनका दावा है कि अब अगर भारत में धमाके शुरू होते हैं या स्लीपर सेल एक्टिव होता है तो भारत की सुरक्षा पर बड़ा खतरा बन सकता है. यह वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली धमाके पर शक और भी गहरा हो गया है. जांच एजेंसियां इस दिशा में कई सुराग तलाश रही हैं. दिल्ली धमाके के बाद देश भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.