menu-icon
India Daily

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू की 'हठ' ने ली 14 साल के बच्चे जान, भारतीय विमान को नहीं दी मंजूरी, जानें पूरा मामला

मालदीव मीडिया की रिपोर्ट में बच्चे के परिवार वालों के हवाले से कहा गया है कि हमने आइलैंड एविएशन को फोन किया, लेकिन हमारी कॉल का जवाब नहीं दिया गया.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Maldives News, Maldives President Muizzu, Indian Dirnier plane, World News

हाइलाइट्स

  • मालदीव के सासंद बोले- भारत से शत्रुता की कीमत है बच्चे की मौत
  • विमान नहीं मिलने पर 16 घंटे देरी से राजधानी माले पहुंचा गंभीर बच्चा

Maldives News: भारत के साथ चल रहे विवाद के बीच मालदीव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. खबर भी मालदीव के राष्ट्रपति पर आरोप की है. आरोप है कि राष्ट्रपति मुइज्जू के हठ के कारण एक बच्चे की मौत हो गई है. मौत का कारण राष्ट्रपति मुइज्जू द्वारा भारतीय विमान को इजाजत नहीं देना बताया गया है. मालदीव मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को मालदीव में एक 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, क्योंकि मालदीव ते राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने गंभीर बच्चे को एयरलिफ्ट करने के लिए भारत की ओर से दिए गए डोर्नियर विमान का इस्तेमाल करने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया था.

विमान नहीं मिलने पर 16 घंटे देरी से माले पहुंचा गंभीर बच्चा

जानकारी के मुताबिक, बच्चे को ब्रेन ट्यूमर था और उसे स्ट्रोक का सामना करना पड़ा था. बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसके परिवार ने उसे गैफ अलिफ विलिंगिली स्थित उसके घर से राजधानी माले ले जाने के लिए एयर एम्बुलेंस का अनुरोध किया था. मालदीव मीडिया के अनुसार बच्चे के परिवार का आरोप है कि अधिकारी तत्काल इलाज देने में विफल रहे. 

मालदीव मीडिया की ओर से कहा गया है कि हमने स्ट्रोक के तुरंत बाद उसे माले ले जाने के लिए आइलैंड एविएशन को फोन किया, लेकिन उन्होंने हमारी कॉल का जवाब नहीं दिया गया. उन्होंने गुरुवार सुबह 8:30 बजे फोन का जवाब दिया. बच्चे के पिता ने बताया कि ऐसे मामलों में एयर एम्बुलेंस की जरूरत होती है, लेकिन एयर एंबुलेंस नहीं मिलने पर बच्चे को 16 घंटे बाद माले लाया गया था.

मालदीव के सासंद बोले- भारत से शत्रुता की कीमत है बच्चे की मौत

इस बीच एक बयान में इमरजेंसी कॉल प्राप्त करने वाली आसंधा कंपनी लिमिटेड ने कहा कि उन्होंने परमिशन के तुरंत बाद निकासी की प्रक्रिया शुरू कर दी, लेकिन दुर्भाग्य से अंतिम क्षण में उड़ान में तकनीकी समस्या के कारण उसे डायवर्जन नहीं किया गया. यह घटनाक्रम ऐसे समय में आया है जब मालदीव के मंत्रियों की ओर से पीएम मोदी के लिए अपमानजनक टिप्पणियां की गई थी. इसके बाद दोनों देशों में तनाव की स्थिति है. 

बच्चे की मौत पर टिप्पणी करते हुए मालदीव के सांसद मिकेल नसीम ने कहा कि भारत के प्रति राष्ट्रपति की शत्रुता को संतुष्ट करने के लिए लोगों को अपने जीवन की कीमत नहीं चुकानी चाहिए.