menu-icon
India Daily

Russia Ukraine War: यूक्रेन के ड्रोन हमलो ने कैसे रूस के खिलाफ युद्ध को दिया नया मोड़, क्रेमलिन ने निपटने के लिए इंटरनेट को कैसे बना हथियार?

रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उनकी वायु रक्षा प्रणाली ने देश भर में और क्रीमिया के पास 122 ड्रोनों को मार गिराया. सबसे अधिक 43 ड्रोन ब्रायंस्क और 38 ड्रोन कुर्स्क क्षेत्र में नष्ट किए गए.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Russia Ukraine War
Courtesy: Social Media

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष ने एक बार फिर वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आधिकारिक आवास क्रेमलिन ने घोषणा की है कि यूक्रेन के ड्रोन हमलों से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट को अस्थायी रूप से बंद किया गया है. 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्रेमलिन ने गुरुवार को कहा, "यूक्रेन से उत्पन्न खतरों से लोगों की सुरक्षा के लिए समय-समय पर मोबाइल इंटरनेट बंद करने का फैसला उचित है."

यूक्रेनी ड्रोन हमलों का कहर

रूसी अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन के ड्रोनों ने बुधवार रात को रूस के 11 अलग-अलग क्षेत्रों में हमले किए, जिससे कई आवासीय इमारतों को नुकसान पहुंचा और नागरिक घायल हुए. इन हमलों में हवाई अड्डों को भी निशाना बनाया गया. रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उनकी वायु रक्षा प्रणाली ने देश भर में और क्रीमिया के पास 122 ड्रोनों को मार गिराया. सबसे अधिक 43 ड्रोन ब्रायंस्क और 38 ड्रोन कुर्स्क क्षेत्र में नष्ट किए गए.

वोरोनिश शहर में एक ड्रोन के मलबे ने एक आवासीय इमारत को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप तीन बच्चे घायल हो गए. 2009 और 2013 में जन्मे दो लड़कों को सिर में चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि 2009 में जन्मी एक लड़की के हाथ और पैर में चोटें आईं, जिसका मौके पर ही इलाज किया गया.

बेलगोरोद में दुखद घटना

बेलगोरोद क्षेत्र के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने बताया कि मोरोडिनो गांव में एक ड्रोन ने एक निजी घर पर विस्फोटक गिराया, जिससे एक महिला की मृत्यु हो गई. वहीं, मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि वायु रक्षा बलों ने राजधानी की ओर बढ़ रहे तीन ड्रोनों को मार गिराया, और इस दौरान कोई नुकसान या हताहत की सूचना नहीं मिली.

क्रेमलिन की रणनीति

क्रेमलिन का यह कदम यूक्रेनी ड्रोन हमलों के बढ़ते खतरे के जवाब में उठाया गया है. रूस का दावा है कि इंटरनेट बंद करने का यह फैसला नागरिकों की सुरक्षा के लिए जरूरी है, क्योंकि ड्रोन हमलों से संचार नेटवर्क प्रभावित हो सकते हैं. इस बीच, रूस और यूक्रेन के बीच तनाव और गहराता जा रहा है, जिसका असर दोनों देशों के नागरिकों पर पड़ रहा है.