menu-icon
India Daily

महिला को कार में बैठाकर की कोरियाई अधिकारी ने की दरिंदगी, बीच सड़क छोड़कर भागा, पीड़िता की आंखे निकली थीं बाहर

कोरियाई मनोरंजन एजेंसी के शीर्ष अधिकारी पर कथित तौर पर नशे में धुत एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगा था. शीर्ष अधिकारी महिला को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया था.

auth-image
Edited By: Anuj
Korean entertainment agency officer of harassment

नई दिल्ली: कोरियाई मनोरंजन एजेंसी के शीर्ष अधिकारी पर कथित तौर पर नशे में धुत एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगा था. शीर्ष अधिकारी महिला को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया था. हमला इतना क्रूर था कि जब आसपास के लोगों ने महिला को देखा, तो उसकी एक आंख बाहर निकली हुई थी. इस मामले में आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है.

कार में बैठाकर यौन उत्पीड़न किया

यह घटना पिछले साल सियोल के गंगनम में हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार , शीर्ष अधिकारी ने अगस्त 2024 में एक व्यस्त छह लेन वाली सड़क पर पीड़ितो को देखा था, जो ठीक से चल नहीं पा रही थी. महिला नशे की हालत में थी, जिसका फायदा उठाकर उसने उसे घर छोड़ने की बात कही और अपनी कार में बैठाकर उसका यौन उत्पीड़न किया.

महिला को बचाने का नाटक किया

सामने आए विचलित करने वाले फुटेज में दिख रहा है कि अधिकारी बेहोश महिला को सड़क पर घसीटते हुए लेकर जाता है और उसे एक खंभे के पास फुटपाथ पर छोड़ देता है. जब एक गश्त वाहन उन दोनों के पास पहुंची तो अधिकारी महिला को बचाने का नाटक करने लगा.

महिला को सड़क किनारे छोड़ा

अधिकारी ने ऐसा दिखावा किया जैसे महिला उस अधिकारी की कोई परिचित हो. बाद में उसने महिला को सड़क किनारे छोड़ दिया, जिसे 90 मिनट बाद एक राहगीर ने देखा. पीड़िता के परिवार ने कहा कि वह अब घर से बाहर नहीं निकलती और आईने में देखने से भी इनकार करती है.

अधिकारी को पहले भी सजा सुनाई जा चुकी है

चौंकाने वाली बात यह है कि बाद में पता चला कि कोरियाई अधिकारी को 2021 में इसी तरह के हमले के लिए जेल की सजा सुनाई गई थी. 2021 में अधिकारी को पांच महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध करने के लिए दो साल जेल की सजा सुनाई गई थी. स्थानीय पुलिस विभाग ने अब उस यौन उत्पीड़न और लापरवाही के कारण शारीरिक चोट पहुंचाने का आरोप लगाया है.