Kim Jong Un Russia Visit: उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन (Kim Jong Un) रूस पहुंच गए हैं. उनकी बख्तरबंद या यूं कहें कि विशेष ट्रेन मंगलवार को रूस पहुंची. यहां किम जोंग उन की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से मुलाकात होगी. दुनिया भर की निगाह इन दिनों दोनों नेताओं की मुलाकत पर है. रूस-यूक्रेन जंग के बीच किम जोंग उन के रूस दौरे को लेकर तमाम तरह की अटकलें सामने आ रही हैं. किम जोंग उन और पुतिन की 2019 के बाद ये पहली मुलाकात होने जा रही है. कोरोना के बाद किम की ये पहली विदेश यात्रा है.
किम को भी होगा फायदा
किम के रूस दौरे को लेकर कहा जा रहा है कि पुतिन से मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच हथियारों और मिसाइलों को लेकर भी समझौता हो सकता है. अगर दोनों देशों के बीच बात बन जाती है तो इसका लाभ उत्तर कोरिया को भी होगा. उत्तर कोरिया के लिए ये रेवेन्यू जनरेशन का मौका होगा. किम जोंग उन को हथियारों की नई टेक्नोलॉजी से लेकर खाद्यान्न एवं दूसरी जरूरी चीजें मिलेंगी, साथ ही उत्तर कोरिया का डिफेंस एक्सपोर्ट भी बढ़ेगा.
मुलाकात के दूरगामी परिणाम
वैसे पुतिन और किम जोंग उन की मुलाकात को हथियारों के सौदे तक सीमित कर देखना सही नहीं होगा. पुतिन और किम जोंग उन की मुलाकात को अगले महीने पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के साथ जोड़कर भी देखा जाना चाहिए. दुनिया के बदलते परिदृश्य के दौरान उत्तर कोरिया का तनकी तानाशाह मोहरा भी बन सकता है. हालात क्या होंगे ये तो कई नहीं कह सकता है लेकिन आने वाले वक्त में दुनिया घातक हथियारों के ढेर पर बैठी हुई जरूर नजर आ सकती है.
किम की ये है पहचान
किम जोंग उन को दुनिया कई तरीकों से जानती और पहचानती है. तानाशाह, सनकी, लिटिल रॉकेट मैन और ना जाने क्या क्या. इसके पीछे वजहें भी तमाम हैं, जो बताती हैं कि किम किसी गुस्सैल तानाशाह से कम नहीं है. जब मन करे मिसाइल टेस्ट करते हैं. बेटी के नाम पर कोई और नाम ना रखे उसके लिए हुक्म जारी कर देते हैं.
प्लेन में उड़ने से लगता है डर
भले ही दुनिया उन्हें खतरनाक शख्स के रूप जानती हो लेकिन हकीकत ये है कि किम को प्लेन में उड़ने से डर लगता है. लिहाजा जब कभी वो कोरिया से बाहर निकलते हैं तो ट्रेन का सफर करना पसंद करते हैं. वियतनाम और सिंगापुर इसके उदाहरण हैं. अब जब किम ट्रेन का सफर कर रूस पहुंचे हैं तो वो कोई सामान्य रेलगाड़ी तो होगी नहीं. किम की खास ट्रेन भी चर्चा में है और ये ट्रेन उन्हें पिता से विरासत में मिली है.
खास है किम की ट्रेन
ट्रेन की खासियत के बारे में बात करें तो किम की रेलगाड़ी सभी तरह की सुख सुविधाओं से सुसज्जित, विभिन्न तरह के हथियारों और मिसाइलों से लैस है. ट्रेन में उत्तर कोरियाई लीडर अपनी पूरी बटालियन के साथ चलते हैं. ट्रेन के बाहर का रंग जहां हरा और पीला है. ट्रेन में खाने के व्यंजन बनाने के लिए एक्सपर्ट शेफ की एक पूरी टीम मौजूद रहती है. खूबसूरत महिला कंडक्टर इस ट्रेन और भी खास बना देती हैं. खाना बेहतर हो तो ट्रेन में नजाकत के साथ इसे परोसने वाली महिलाओं को भी यहां रखा गया है. इन्हें खूबसूरत लेडी कंडक्टर के नाम से जाना जाता है.
यह भी पढ़ें: उदयनिधि स्टालिन की बढ़ी मुश्किलें, अब महाराष्ट्र में दर्ज हुई FIR...सनातन धर्म को लेकर दिया था विवादित बयान
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!