menu-icon
India Daily
share--v1

उदयनिधि स्टालिन की बढ़ी मुश्किलें, अब महाराष्ट्र में दर्ज हुई FIR...सनातन धर्म को लेकर दिया था विवादित बयान

उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी. उनका ये बयान अब फनके लिए मुश्किलों की वजह बन गया है. उदयनिधि के खिलाफ महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज की गई है.

auth-image
Amit Mishra
उदयनिधि स्टालिन की बढ़ी मुश्किलें, अब महाराष्ट्र में दर्ज हुई FIR...सनातन धर्म को लेकर दिया था विवादित बयान

Maharashtra FIR Against Udhayanidhi Stalin: तमिलनाडु के कैबिनेट मंत्री और सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. दिल्ली (Delhi) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाद बाद अब उदयनिधि के खिलाफ मुंबई के मीरा रोड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है. 

केस दर्ज

डीएमके नेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A (धर्म, जाति और भाषा के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता बढ़ाने) और 295A (धार्मिक भावनाएं भड़काने) के आरोप में केस दर्ज किया गया है. 

 

हिंदू सेना ने की ये मांग 

बता दें कि हिंदू सेना ने भी उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि बयान से सनातन धर्म का अपमान हुआ है. 

उदयनिधि ने दिया था विवादित बयान

बता दें कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी. उन्होंने कहा था कि सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए. बल्कि, इसे समाप्त  ही कर देना चाहिए. उदयनिधि ने 2 सितंबर को सनातन उन्मूलन सम्मेलन में दिए बयान में कहा, "सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. कुछ चीजों का का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते. हमें इसे मिटाना है. इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है." 

यह भी पढ़ें: अकेले में पॉर्न देखना अश्लीलता है? जानें पूरा मामला और केरल हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी