कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर खालिस्तानी आतंकवादियों ने की फायरिंग, हमले का वीडियो आया सामने
कनाडा में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग की घटना सामने आई है. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा है और भारत की एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हमला कपिल शर्मा के पुराने बयान को लेकर कराया गया है. लड्डी ने इस बयान को आपत्तिजनक बताते हुए गोलीबारी की साजिश रची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसे आतंकी साजिश के रूप में देखा जा रहा है. भारतीय समुदाय में इस घटना को लेकर तनाव है.
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में स्थित प्रसिद्ध कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट "KAP'S CAFE" पर बीती रात फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक अज्ञात हमलावर ने कार के अंदर से कैफे पर कई राउंड गोलियां चलाईं और फिर मौके से फरार हो गया. इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. राहत की बात यह है कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. फिलहाल, स्थानीय पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और जांच जारी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े और भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा वांछित आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है. लड्डी ने कथित तौर पर कहा है कि कपिल शर्मा के पुराने आपत्तिजनक बयान की वजह से यह हमला किया गया, हालांकि अभी तक इस बयान की पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस इसे एक संभावित आतंकी एंगल से भी देख रही है और विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है. खालिस्तानी नेटवर्क की गतिविधियों को लेकर पहले से ही कनाडा सरकार पर कई सवाल उठते रहे हैं, और यह घटना इन चिंताओं को और गहरा कर रही है.
KAP’S CAFE की हाल ही में हुई थी ओपनिंग
KAP’S CAFE कुछ ही दिन पहले कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने कनाडा में लॉन्च किया था. इसका सॉफ्ट लॉन्च वीकेंड पर हुआ था और इसे स्थानीय लोगों और भारतीय समुदाय से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. सोशल मीडिया पर कपिल और गिन्नी ने कैफे की तस्वीरें शेयर की थीं और अपने फैंस का आभार जताया था. कॉमेडियन कीकू शारदा ने भी कपिल को बधाई दी थी. यह कैफे धीरे-धीरे एक लोकप्रिय जगह बन रहा था, जहां भारतीय खाने और माहौल का अनुभव मिल रहा था.