ENG vs IND: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की नेतृत्व क्षमता और बल्लेबाजी की जमकर तारीफ़ की है. तेंदुलकर ने कहा कि गिल ने अपनी कप्तानी में सोच-समझकर और संयमित फैसले लिए हैं, जिसने भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. रोहित शर्मा के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले गिल ने चुनौतियों का डटकर सामना किया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.
25 साल के शुभमन गिल की कप्तानी की शुरुआत आसान नहीं थी. लीड्स के हेडिंग्ले में बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन गिल ने हार से हताश होने के बजाय शानदार वापसी की. उन्होंने बर्मिंघम के एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में भारत को 336 रनों से शानदार जीत दिलाई, जिससे पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. यह जीत भारत की 1967 के बाद बर्मिंघम में पहली टेस्ट जीत थी. तेंदुलकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "वह बेहतरीन रहे हैं - बेहद शांत और संयमित. मेरा पूरा विश्वास है कि बाकी दस खिलाड़ी उनके फैसलों और नेतृत्व क्षमता पर प्रतिक्रिया देंगे. उन्होंने जो भी फैसले लिए हैं, वे सोच-समझकर लिए गए हैं."
𝐓𝐡𝐞 𝐋𝐨𝐫𝐝 𝐨𝐟 𝐂𝐫𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭 𝐚𝐭 𝐋𝐨𝐫𝐝’𝐬! 👑
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 10, 2025
While applauding @ShubmanGill’s rise as captain, @sachin_rt also honours every guru with a heartfelt message this Guru Purnima. ✨
Will Gill guide #TeamIndia to glory in the 3rd Test at Lord’s? 👀#ENGvIND 👉 3rd TEST,… pic.twitter.com/9jBDTv5d9k
बल्ले से भी गिल का जलवा
शुभमन गिल ने न केवल कप्तानी में, बल्कि बल्लेबाजी में भी अपनी छाप छोड़ी है. उन्होंने सीरीज में अब तक 147, 269 और 161 रनों की शानदार पारियां खेली हैं. खास तौर पर एजबेस्टन में उनके 430 रन किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट मैच में बनाए गए सर्वाधिक रन हैं. यह उपलब्धि उनकी तकनीक, धैर्य और क्रीज पर प्रभुत्व को दर्शाती है. तेंदुलकर ने गिल की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, "उनकी बल्लेबाज़ी उनकी कप्तानी का भी पूरक है. जब एक कप्तान अच्छी फ़ॉर्म में होता है, तो इसका फ़ैसले लेने पर सकारात्मक असर पड़ता है. अहम फ़ैसले लेने के लिए आपको सही मानसिक स्थिति में होना ज़रूरी है, और वह इसमें पूरी तरह से सक्षम हैं. वह शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं."
गिल की तकनीक पर विपक्षी टीम बेबस
तेंदुलकर ने गिल की बल्लेबाजी की तकनीक को भी सराहा. उन्होंने कहा, "विपक्षी टीम के तौर पर, आप आमतौर पर बल्लेबाज़ की तकनीक की कमज़ोरियों पर निशाना साधने की कोशिश करते हैं, लेकिन अभी तो वह कमाल का खेल दिखा रहे हैं. मैंने उनमें जो देखा है, वह ख़ास है."
सीरीज में बढ़त की उम्मीद
बर्मिंघम में शानदार प्रदर्शन के बाद गिल अब भारत को सीरीज में 2-1 की बढ़त दिलाने के लिए उत्साहित हैं. तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 146.25 की औसत और 73.86 के स्ट्राइक रेट से 585 रन बनाए हैं. यह प्रदर्शन उन्हें टेस्ट क्रिकेट में उभरते हुए सुपरस्टार के रूप में स्थापित करता है. गिल की कप्तानी और बल्लेबाजी ने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों में नई उम्मीद जगाई है.