menu-icon
India Daily

कनाडा के मैनिटोबा में बीच आसमान में टकराए 2 सिंगल एयरक्राफ्ट, भारतीय छात्र समेत 2 की मौत

कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में दो प्रशिक्षण विमान आपस में टकरा गए, जिसमें केरल के रहने वाले 23 वर्षीय भारतीय छात्र श्रीहरी सुकेश की मौत हो गई. यह हादसा नियमित उड़ान प्रशिक्षण के दौरान हुआ और दोनों पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
sukesh
Courtesy: web

कनाडा में उड़ान प्रशिक्षण ले रहे दो छात्र पायलटों की जान उस समय चली गई जब उनके छोटे विमान हवा में टकरा गए. इस दुखद घटना में भारत के केरल राज्य से ताल्लुक रखने वाले 23 वर्षीय श्रीहरी सुकेश की मौत हो गई. यह हादसा मैनिटोबा के स्टीनबाख शहर के पास हुआ और भारत के टोरंटो स्थित वाणिज्य दूतावास ने इस खबर की पुष्टि की है.

यह टक्कर दो सिंगल इंजन वाले सेसना विमानों के बीच हुई, जब दोनों पायलट टेक-ऑफ और लैंडिंग का अभ्यास कर रहे थे. हरव्स एयर पायलट ट्रेनिंग स्कूल के अध्यक्ष एडम पेनर के अनुसार, दोनों विमान लगभग एक ही समय पर रनवे पर उतरने की कोशिश कर रहे थे, जिसके चलते वे कुछ सौ गज की दूरी पर हवा में टकरा गए. दोनों विमान में रेडियो व्यवस्था थी, लेकिन ऐसा लगता है कि दोनों पायलट एक-दूसरे को देख नहीं पाए. हादसे के तुरंत बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

श्रीहरी सुकेश के परिवार को दी जाएगी मदद

भारतीय छात्र श्रीहरी सुकेश केरल के कोच्चि के थ्रिप्पुनिथुरा क्षेत्र के रहने वाले थे. उनके निधन की जानकारी भारत के वाणिज्य दूतावास ने X पर साझा करते हुए गहरा दुख प्रकट किया और कहा कि वे परिवार, प्रशिक्षण स्कूल और स्थानीय पुलिस के संपर्क में हैं ताकि हर संभव सहायता दी जा सके. श्रीहरी की कक्षा की साथी 20 वर्षीय कनाडाई छात्रा सवाना में रोयस भी इस हादसे में जान गंवा बैठीं.

चश्मदीदों ने बताया हादसे का मंजर

यह हादसा विनिपेग से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्टीनबाख के पास हुआ, जहां से दोनों पायलटों के शव बरामद किए गए. ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. वहीं, पास में रहने वाले निवासी नथानिएल पलेट ने बताया कि वह और उनकी पत्नी एक ज़ोरदार धमाके से चौंक गए थे. उन्होंने खिड़की से देखा तो काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठ रहा था. कुछ समय बाद एक और धमाका हुआ और धुएं का गुबार और बड़ा हो गया.