menu-icon
India Daily

केन्या में पर्यटकों को ले जा रहा विमान क्रैश, 12 लोगों की मौत, मौसम बना हादसे की वजह

मंगलवार सुबह क्वाले काउंटी के त्सिम्बा गोलिनी इलाके में एक लाइट एयरक्राफ्ट के क्रैश होने से कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है.

princy
Edited By: Princy Sharma
Kenya Plane Crash India Daily
Courtesy: X @SethOlale

नई दिल्ली: केन्या के तटीय इलाके क्वाले काउंटी में एक दुखद प्लेन क्रैश की खबर मिली है. अधिकारियों के मुताबिक, छोटे एयरक्राफ्ट में 12 लोग सवार थे और सभी के मारे जाने की आशंका है. प्लेन मसाई मारा नेशनल रिजर्व जा रहा था, जो एक मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जब यह क्रैश हुआ. यह हादसा डायनी एयरस्ट्रिप से करीब 40 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी और जंगली इलाके में हुआ.

क्वाले काउंटी कमिश्नर स्टीफन ओरिंडे ने मीडिया को बताया कि अभी सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. इमरजेंसी सर्विस और एविएशन अथॉरिटी की टीमें जिंदा लोगों को ढूंढने और मलबे की जांच करने के लिए मौके पर पहुंच गई हैं. जांच पूरी होने के बाद और जानकारी दी जाएगी.

टेकऑफ के बाद प्लेन में आग लग गई

अधिकारियों ने कहा कि प्लेन टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया और तुरंत आग लग गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर सिर्फ जला हुआ मलबा ही देखा जा सका. फ्लाइट चलाने वाली एयरलाइन, मोम्बासा एयर सफारी ने घटना की पुष्टि की और कहा कि वे सिविल एविएशन अथॉरिटी के साथ मिलकर यह पता लगा रहे हैं कि क्या गलत हुआ. 

मसाई मारा: एक पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट

उन्होंने यह भी कहा कि क्रैश के बारे में कोई भी अपडेट एविएशन डिपार्टमेंट के जरिए ऑफिशियली शेयर किया जाएगा. मसाई मारा रिज़र्व अफ्रीका की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन में से एक है. यह खास तौर पर तंजानिया के सेरेनगेटी नेशनल पार्क से हर साल वाइल्डबीस्ट के माइग्रेशन के लिए मशहूर है, जो हर साल हजारों टूरिस्ट को अट्रैक्ट करता है.

इन्वेस्टिगेशन और परिवार का सपोर्ट

केन्या सिविल एविएशन अथॉरिटी (KCAA) ने क्रैश की सही वजह का पता लगाने के लिए एक इन्वेस्टिगेशन शुरू की है. वे पॉसिबल इंजन फेलियर, खराब मौसम या पायलट की गलती पर फोकस करेंगे. क्वाले काउंटी के अधिकारियों ने गहरा दुख जताया और कहा कि पीड़ितों के परिवारों को हर जरूरी सपोर्ट और मदद मिलेगी. अभी तक, मलबे में कोई जिंदा नहीं मिला है.