menu-icon
India Daily

'कहानी अभी खत्म नहीं हुई है, यह मेरे खून में है', कमला हैरिस ने दिए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उतरने के संकेत

कमला हैरिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर संघीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जांच से बचने के लिए कुछ लोग तानाशाह ट्रंप के सामने झुक गए हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Kamala Harris
Courtesy: @Forbes

पूर्व अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस एक बार फिर सुर्खियां में हैं. एक प्रतिष्ठित मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने भविष्य में राष्ट्रपति चुनाव में उतरने के संकेत दिए हैं. कमला ने कहा, 'कहानी अभी खत्म नहीं हुई है, सेवा मेरे खून में है.' हैरिस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर तीखा हमला बोला और उनकी नीतियों की आलोचना की. 

‘पिक्चर अभी बाकी है’

कमला हैरिस ने कहा कि वह हार नहीं मानतीं. उन्होंने कहा, 'अगर मैं सर्वेक्षणों पर ध्यान देती, तो न पहली बार चुनाव लड़ती, न दूसरी बार, और आज यहां न होती.' उन्होंने सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए भविष्य में राष्ट्रपति पद के लिए दोबारा कोशिश करने की इच्छा जताई. 

ट्रम्प पर लगाया संघीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप

हैरिस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर संघीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'ट्रम्प ने राजनीतिक व्यंग्यकारों के खिलाफ एजेंसियों को हथियार बनाया. उनकी त्वचा इतनी पतली है कि वे एक मजाक की आलोचना भी बर्दाश्त नहीं कर सके और उन्होंने एक मीडिया संगठन को बंद करने की कोशिश की.' हैरिस ने ट्रम्प की आलोचना को दबाने की प्रवृत्ति पर सवाल उठाए.

अमेरिकी नेताओं पर सवाल

हैरिस ने अमेरिका के कुछ कारोबारी नेताओं और संस्थानों की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, 'कई लोग ट्रम्प के सामने झुक गए. कुछ सत्ता के करीब रहने के लिए, कुछ मर्जर की मंजूरी या जांच से बचने के लिए तानाशाह के सामने घुटने टेक रहे हैं.' हैरिस ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया और ऐसी प्रवृत्तियों पर चिंता जताई.

व्हाइट हाउस ने दी तीखी प्रतिक्रिया

व्हाइट हाउस ने हैरिस के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी. प्रवक्ता अबीगैल जैक्सन ने कहा, “2024 में भारी हार के बाद हैरिस को समझना चाहिए था कि अमेरिकी जनता उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेती. शायद इसलिए वे विदेशी मीडिया में अपनी शिकायतें रख रही हैं.” व्हाइट हाउस ने उनके बयानों को बेतुका और आधारहीन करार दिया.

ट्रंप से हार गईं थी कमला हैरिस

हैरिस ने हाल ही में अपनी 2024 की राष्ट्रपति दौड़ की किताब ‘107 डेज’ प्रकाशित की. यह उनकी उस 107 दिन की यात्रा का वर्णन है, जब जो बाइडेन ने स्वास्थ्य कारणों से डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी छोड़ी थी. हैरिस ने तेजी से कैंपेन शुरू किया, लेकिन ट्रम्प के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.