menu-icon
India Daily

जस्टिन ट्रूडो गए, अब कौन होगा कनाडा का अगला पीएम? रेस में ये नेता

ट्रूडो ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है, तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनके बाद कनाडा का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. यह सवाल इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कनाडा में इस साल के अंत तक आम चुनाव होने हैं. ऐसे में लिबरल पार्टी को एक नया नेता चुनने के लिए समय चाहिए, जो पार्टी को चुनावों में जीत दिला सके.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Canada pm
Courtesy: Social Media

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है.  ट्रूडो ने कहा कि जैसे ही उनकी पार्टी, लिबरल पार्टी नया नेता चुन लेगी, वह प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र दे देंगे. यह निर्णय तब आया जब लिबरल पार्टी के कई सांसदों द्वारा लंबे समय से उनके इस्तीफे की मांग की जा रही थी. ट्रूडो के इस्तीफे के बाद अब सवाल ये है कि कनाडा का अगला पीएम कौन होगा.  

जस्टिन ट्रूडो ने 2015 में कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था और तब से उन्होंने अपने देश में कई अहम राजनीतिक फैसले लिए. उनके नेतृत्व में लिबरल पार्टी ने दो बार चुनाव जीते. ट्रूडो ने महिलाओं के अधिकार, LGBTQ+ समुदाय की समानता, पर्यावरणीय नीतियों और समाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर अपने एजेंडे को आगे बढ़ाया. हालांकि, उनके नेतृत्व में कई विवाद भी हुए जिनमें से कुछ तो उनके ही पार्टी के सदस्यों के विरोध का कारण बने.

क्यों दिया इस्तीफा?

कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की चर्चा पिछले कुछ हफ्तों से तेज हो गई थी. लिबरल पार्टी के सांसदों और पार्टी के भीतर के कई नेताओं ने उनके नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठाई थी. पार्टी के भीतर गहरे आंतरिक मतभेद, ट्रूडो की राजनीतिक शैली पर सवाल और आगामी चुनावों को लेकर चिंता ने उन्हें इस स्थिति तक पहुंचा दिया. कुछ समय से उनके निर्णयों को लेकर उनके खिलाफ असंतोष पनपने लगा था, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया.

कनाडा का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा?

अब जब ट्रूडो ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है, तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनके बाद कनाडा का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. यह सवाल इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कनाडा में इस साल के अंत तक आम चुनाव होने हैं. ऐसे में लिबरल पार्टी को एक नया नेता चुनने के लिए समय चाहिए, जो पार्टी को चुनावों में जीत दिला सके.

लिबरल पार्टी के अंदर कई प्रमुख नेताओं के नाम चल रहे हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख नामों की चर्चा की जा रही है:

क्रिस्टिया फ्रीलैंड

वर्तमान में वित्त मंत्री, क्रिस्टिया फ्रीलैंड को पार्टी के भीतर एक मजबूत नेता के रूप में देखा जाता है. वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी प्रभावी रही हैं और उनकी राजनीतिक समझ और नेतृत्व क्षमता को लेकर सकारात्मक विचार व्यक्त किए गए हैं. 

मार्क कार्ने

कनाडा के पूर्व उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री, मार्क कार्ने  का नाम भी नेताओं में शुमार है. उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में अपने कूटनीतिक कौशल से ध्यान आकर्षित किया है. कैरिन डब्ल्यू कनाडा में एक और प्रमुख लिबरल नेता, जो इस दौड़ में शामिल हो सकते हैं, वह कैरिन डब्ल्यू हैं. वे शिक्षा और समाजिक कल्याण के क्षेत्र में काम कर चुकी हैं.

मेलानी जोली-अनीता आनंद

पीएम बनने की रेस में मेलानी जोली भी हैं.मेलानी जोली ट्रूडो की संभावित उत्तराधिकारी हैं.दिसंबर 2024 में मेलानी जोली के लिए छपी न्यूयॉर्क टाइम्स की हेडलाइन अपने आप में एक कहानी बन गई थी. अनीता आनंद भी पीएम बनने की रेस में हैं.