menu-icon
India Daily

पहले इश्क में हारे अब राजनीति में: विदेश मंत्री को दिल दे बैठे थे जस्टिन ट्रूडो तो पत्नी सोफी ने दिया था तलाक!

Justin Trudeau love Life: जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. उनके इस्तीफा देने के बाद उनकी लव लाइफ को लेकर भी बातें हो रही हैं. बचपन के प्यार को शादी में बदलने वाले ट्रूडो की शादी 18 साल तक ही चली. आइए जानते हैं कि आखिर ट्रूडो की लव लाइफ कैसी रही.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Justin Trudeau with Mélanie Joly
Courtesy: Social Media

Justin Trudeau love Life: कनाडा के  प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. हालांकि, जब तक अगले पीएम की घोषणा नहीं हो जाती वह इस पद पर कार्यवाहक पीएम के रुप में काम करते रहेंगे. ट्रूडो के इस्तीफे की चर्चा इस वक्त पूरी दुनिया में हो रही है. इन सबके बीच उनकी लव लाइफ को लेकर भी बातें हो रही हैं. उनकी लव लाइफ बड़ी इंटरेस्टिंग रही है. हालांकि,  2023 में उनका तलाक हो गया था. तलाक की वजह कोई और नहीं बल्कि उनकी ही सरकार की विदेश मंत्री मेलानी जोली हैं. उनकी पत्नी को शक था कि पीएम टूड्रो का मेलानी जोली से अफेयर था. आइए जानते हैं कि आखिर जस्टिन ट्रूडो की लव लाइफ कैसी थी. कैसे उन्हें प्यार हुआ फिर शादी और तलाक हुआ. 

मुलाकात और फिर शादी

जस्टिन ट्रूडो और सोफी ग्रेगॉयर की पहली मुलाकात बचपन में हुई थी. दोनों की मुलाकात फिर से सालों बाद 2003 में हुई, जब एक चैरिटी इवेंट में दोनों मिले. इस मुलाकात के बाद, दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और फिर प्यार का सिलसिला शुरू हो गया.

2004 में जस्टिन ट्रूडो ने सोफी से शादी के लिए प्रस्ताव रखा, जिसे सोफी ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया. फिर 28 मई 2005 को, मॉन्ट्रियल के एक चर्च में पारंपरिक कैथोलिक रीति-रिवाजों के साथ उनका विवाह हुआ. इस शादी से दोनों के घर तीन बच्चे भी आए – जेवियर, एला-ग्रेस और हैड्रियन. दोनों ने शादी के बाद कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में साथ हिस्सा लिया और अपने बच्चों के साथ खुशहाल जीवन बिताया.

18 साल बाद जस्टिन ट्रूडो का हुआ तलाक

जस्टिन ट्रूडो और सोफी ग्रेगॉयर की शादी 18 साल तक चली. इस शादी का अंत 2 अगस्त 2023 को हुआ. जस्टिन और सोफी ने अपने तलाक की घोषणा की, जिससे उनके फैंस और कनाडा की जनता हैरान रह गई. मीडिया में यह भी दावा किया गया कि इस तलाक की वजह जस्टिन का अफेयर हो सकता है.

अफेयर की अफवाहें: क्या जस्टिन ट्रूडो और मेलानी जोली के बीच था कुछ खास?

जब जस्टिन और सोफी का तलाक हुआ, तो कनाडा के मीडिया में यह अफवाहें फैलने लगीं कि जस्टिन का अफेयर अपनी ही विदेश मंत्री मेलानी जोली से चल रहा है. दोनों की तस्वीरों में दिखती थी एक घनिष्ठता, जिससे यह अटकलें तेज हो गईं. जस्टिन और मेलानी जोली को अक्सर सार्वजनिक स्थलों पर एक-दूसरे के करीब देखा गया था. उनके बॉडी लैंग्वेज और आंखों की भाषा ने भी इस अफवाह को बल दिया.

मेलानी जोली के ऊपर ट्रूडो की पत्नी को क्यों हुआ शक?

मेलानी जोली, जो अब कनाडा की विदेश मंत्री हैं, ने वकील के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. राजनीति में आकर, वह जल्दी ही लिबरल पार्टी की महत्वपूर्ण सदस्य बन गईं और विदेश मंत्री का पद संभाला. 45 साल की मेलानी जोली ने अपने काम से साबित किया कि वह एक सक्षम और मेहनती नेता हैं. हालांकि, उन्होंने जस्टिन के साथ अफेयर की बात को कभी स्वीकार नहीं किया.

ट्रूडो परिवार की पिछली प्रेम कहानी?

जस्टिन ट्रूडो का निजी जीवन केवल उनके अफेयर तक सीमित नहीं रहा. उनके माता-पिता, पियरे ट्रूडो और मार्गरेट ट्रूडो की प्रेम कहानी भी चर्चा का विषय रही थी. पियरे और मार्गरेट के बीच उम्र का काफी फर्क था, लेकिन बावजूद इसके दोनों की शादी 1971 में हुई. हालांकि, यह शादी भी 1977 में समाप्त हो गई थी.