menu-icon
India Daily

Japan PM Resignation: जापान में सियासी भूचाल, पार्टी को बचाने के लिए PM शिगेरू इशिबा देंगे इस्तीफा

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी में फूट से बचने के लिए इस्तीफा देने का फैसला किया है. उनके नेतृत्व में पार्टी संसद के दोनों सदनों में बहुमत खो चुकी थी. सोमवार को एलडीपी सांसद असाधारण नेतृत्व चुनाव पर फैसला करेंगे.

auth-image
Edited By: Km Jaya
जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा
Courtesy: Social Media

Japan PM Resignation: जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने इस्तीफा देने का फैसला लिया है. जापान के राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके के अनुसार, उन्होंने यह कदम सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) में संभावित फूट से बचने के लिए उठाया है. रविवार को आई इस रिपोर्ट ने जापानी राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है.

शिगेरू इशिबा पिछले साल सत्ता में आए थे, लेकिन उनके नेतृत्व में एलडीपी-गठबंधन संसद के दोनों सदनों में बहुमत खो चुका है. लगातार बढ़ती महंगाई और जीवनयापन की लागत से नाराज मतदाताओं ने चुनावों में ruling coalition को करारी शिकस्त दी. इसी असंतोष को देखते हुए पार्टी के भीतर असहमति गहराती जा रही थी.

नए नेता को चुनाव का अवसर

रिपोर्ट के अनुसार, एलडीपी के सांसद सोमवार को बैठक कर यह तय करेंगे कि क्या पार्टी को असाधारण नेतृत्व चुनाव कराना चाहिए. इस फैसले से पहले ही इशिबा ने पद छोड़ने का मन बना लिया, ताकि पार्टी में विभाजन से बचा जा सके. उनके इस्तीफे से एलडीपी को एकजुट होकर नए नेता के चुनाव का अवसर मिलेगा.

जनता का भरोसा कायम रखने में नाकाम

हाल ही में इशिबा सरकार ने अमेरिका के साथ एक महत्वपूर्ण व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिया था. यह समझौता दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा था. इसके बावजूद घरेलू मोर्चे पर इशिबा जनता का भरोसा कायम रखने में नाकाम साबित हुए. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इशिबा का इस्तीफा जापानी राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकता है. यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि पार्टी किसे नया नेता चुनती है और क्या वह जनता का भरोसा दोबारा जीत पाएगा.