Russia-Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी कीव पर रविवार को रूस के ड्रोन और मिसाइल हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. हमले के बाद एक प्रमुख सरकारी इमारत की छत से धुआं उठता दिखाई दिया. एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकारों ने कीव के कैबिनेट भवन की छत से धुएं का गुबार उठते देखा, लेकिन यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि क्या यह धुआं किसी सीधे हमले का नतीजा था. उनका ये भी कहना है कि यह रूस के हवाई अभियान में तेजी का संकेत होगा. अबतक रूस शहर के केंद्र में सरकारी इमारतों पर हमले नहीं कर रहा था. लेकिन ताजा हमले ने जंग को हवा दे दी है.
यह इमारत यूक्रेन के मंत्रिमंडल का मुख्यालय है, जहां उसके मंत्रियों के कार्यालय स्थित हैं. दमकल गाड़ियों और एम्बुलेंस के पहुंचने पर पुलिस ने इमारत में प्रवेश रोक दिया. यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि हमले में दो लोग मारे गए और 15 घायल हो गए.
कीव शहर प्रशासन के प्रमुख तिमुर तकाचेंको की मानें तो मृतकों में एक 1 साल बच्चा भी शामिल है. बच्चे के शव को बचावकर्मियों ने मलबे से बाहर निकाल लिया है.
Russia launched a major drone and missile strike on Kyiv, causing a fire at Ukraine’s Cabinet of Ministers building.
— LIMON (@limondar0) September 7, 2025
The attack hit residential areas and multiple regions across Ukraine.
About 1,000 drones attacked Ukraine overnight, which may be a record. pic.twitter.com/uIvK021TzD
मेयर विटालि क्लिट्स्को ने जानकारी दी कि रुस के हमले में किन-किन इमारतों को टार्गेट किया गया है. रूसी ड्रोन ने कीव के स्वियातोशिन्स्की जिले में एक नौ मंजिला आवासीय इमारत और डार्नित्स्की जिले में एक चार मंजिला आवासीय इमारत को निशाना बनाया है. रविवार का हमला पिछले दो सप्ताह में कीव को निशाना बनाकर किया गया दूसरा बड़ा रूसी ड्रोन और मिसाइल हमला है, क्योंकि शांति वार्ता की उम्मीदें धूमिल हो रही हैं.