menu-icon
India Daily

Millan Airpot Horror: विमान के इंजन में फंसने से शख्स की दर्दनाक मौत, मिलान हवाई अड्डे पर भयंकर हादसे के बाद उड़ानें प्रभावित

मिलान के निकट बर्गामो हवाई अड्डे पर मंगलवार को उड़ान संचालन लगभग दो घंटे तक रोक दिया गया, क्योंकि वोलोटिया उड़ान के प्रस्थान की तैयारी के दौरान रनवे पर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. हवाई अड्डे ने टैक्सीवे पर एक समस्या का हवाला देते हुए स्थानीय समयानुसार सुबह 10:20 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक निलंबन की पुष्टि की.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Milan Bergamo Airport
Courtesy: Social Media

इटली के मिलान बर्गमो हवाई अड्डे पर एक दिल दहला देने वाली घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जब वह टैक्सीवे पर एक विमान के इंजन में खींच लिया गया. ‘द इंडिपेंडेंट’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब 35 वर्षीय व्यक्ति ने गलत रास्ते से टर्मिनल के पास प्रवेश किया और अपनी कार छोड़कर हवाई अड्डे के भीतर दौड़ने लगा. 

स्थानीय मीडिया के हवाले से ‘द इंडिपेंडेंट’ ने बताया, “उसने आगमन क्षेत्र में प्रवेश किया, जो भूतल पर है, और एक सुरक्षा दरवाजा खोलकर सीधे विमान पार्किंग क्षेत्र में चला गया.” यह व्यक्ति उस समय विमान पार्किंग जोन में पहुंचा, जब एक वोलोटिया एयरबस A319, जो अस्टुरियस के लिए उड़ान भरने वाला था, ‘पुशबैक’ प्रक्रिया के तहत पार्किंग क्षेत्र से बाहर निकल रहा था. इस दौरान व्यक्ति विमान के इंजन में खींच लिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. 

हवाई अड्डे पर उड़ानों में आई दिक्कतें

इस हादसे के बाद मिलान बर्गमो हवाई अड्डे पर उड़ानें सुबह 10:20 बजे से दोपहर तक स्थगित कर दी गईं. हवाई अड्डा संचालक SACBO ने बयान जारी कर कहा, “तकनीकी समस्याओं के कारण एक विमान रनवे पर रुका हुआ है, जिसके चलते परिचालन स्थगित हैं. प्रस्थान करने वाली उड़ानें विलंबित हैं, और आगमन वाली उड़ानें रद्द या अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ी जा सकती हैं.

मामले की जांच-पड़ताल शुरू

इतालवी अधिकारियों ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है. यह पता लगाया जा रहा है कि व्यक्ति ने सुरक्षा दरवाजा कैसे खोला और वह प्रतिबंधित क्षेत्र में कैसे पहुंचा. इस घटना ने हवाई अड्डों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की आवश्यकता को उजागर किया है.