नेतन्याहू की ट्रंप से मुलाकात का ‘साइड इफेक्ट’, इजरायल ने फिर किया गाजा पर हवाई हमला; मारे गए 32 लोग

Israeli Strikes On Gaza: इजरायल ने एक बार फिर से गाजा पट्टी पर हवाई हमला किया है जिसमें करीब 32 लोगों के मारे जाने की खबर है.

Shilpa Srivastava

Israeli Strikes On Gaza: रविवार को गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमलों में करीब 32 लोग मारे गए जिसमें बच्चों समेत महिलाएं शामिल थीं. यह अटैक तब फिर से हुआ जब इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए अमेरिका जा रहे थे. इस दौरान युद्ध और युद्धविराम को लेकर बातचीत की जानी थी. 

इजरायल ने हमास के साथ एक अस्थाई युद्धविराम समाप्त कर दिया गया जिसके बाद पिछले महीने अपने सैन्य अभियान को फिर से शुरू किया गया. आतंकवादी समूह पर एक नया युद्धविराम समझौता स्वीकार करने और बचे हुए बंधकों को रिहा करने के लिए दवाब डालने के लिए रणनीतिक कोशिश की गई है. इसके लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र पर कब्जा कर लिया. 

कई इलाकों को खाली करने का दिया था आदेश:

इजरायल ने एक महीने से ज्यादा समय तक तटीय क्षेत्र पर नाकाबंदी लगाई जिससे पहले सामान का सप्लाई बाधित हुआ क्योंकि इस क्षेत्र में सभी चीजें जैसे खाना, फ्यूल आदि बाहर से ही आता था. रविवार देर रात तनाव और बढ़ गया जब इजरायली सेना ने मध्य गाजा के डेयर अल-बलाह में कई इलाकों को खाली करने का आदेश दिया. यह निर्देश गाजा से लगभग 10 प्रोजेक्टाइल लॉन्च किए जाने के तुरंत बाद आया.

किस-किसने गंवाई जान: 

पुलिस ने कहा है कि एक रॉकेट अश्कलोन शहर में गिरा और उसके टुकड़े कई अन्य इलाकों में गिरे. नासेर अस्पताल के अनुसार, रविवार रात को इजरायली हमलों ने दक्षिणी शहर खान यूनिस में एक तंबू और एक घर को निशाना बनाया, जिसमें 5 पुरुष, 5 महिलाएं और पांच बच्चे मारे गए. मृतकों में एक महिला पत्रकार भी शामिल है. 

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तरी गाजा में जबालिया शरणार्थी शिविर में इजरायली गोलाबारी हुई जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए. इसके विरोध में दर्जनों फिलिस्तीनी लोग युद्ध-विरोधी नए प्रदर्शनों के लिए जबालिया की सड़कों पर उतरे. सोशल मीडिया पर फुटेज में लोगों को हमास के खिलाफ मार्च करते और नारे लगाते हुए दिखाया गया.