menu-icon
India Daily

गाजा पर इजरायली सेना मचा रही है तबाही, PM नेतन्याहू के संकल्प सुनकर काप जाएंगे हमास के आतंकी!

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पर पूर्ण नियंत्रण लेने की कसम खाई है, जबकि सेना हमास के खिलाफ जमीनी और हवाई अभियान बढ़ा रही है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu
Courtesy: Social Media

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार (19 मई) को कहा कि उनका देश पूरे गाजा पर नियंत्रण कर लेगा, क्योंकि सेना ने युद्धग्रस्त क्षेत्र में नए सिरे से अभियान तेज कर दिया है. नेतन्याहू ने यह भी कहा कि "राजनयिक कारणों" से अकाल को रोकना आवश्यक था, क्योंकि इजरायल ने घोषणा की थी कि वह गाजा पट्टी में "बुनियादी मात्रा" में भोजन भेजेगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली पीएम नेतन्याहू ने टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "लड़ाई बहुत तेज़ है और हम आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे में हम गाजा पट्टी के सभी इलाकों पर अपना कंट्रोल कर लेंगे. उन्होंने कहा, "हम हार नहीं मानेंगे. मगर, जीतने के लिए हमें इस तरह काम करना होगा कि उसे रोका न जा सके."

 इजरायल के मित्र भी भुखमरी की तस्वीरों" को बर्दाश्त नहीं करेंगे

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, "हमें व्यावहारिक और कूटनीतिक दोनों कारणों से (गाजा की) आबादी को अकाल की ओर नहीं जाने देना चाहिए." उन्होंने आगे कहा कि यहां तक ​​कि इजरायल के मित्र भी "बड़े पैमाने पर भुखमरी की तस्वीरों" को बर्दाश्त नहीं करेंगे. नेतन्याहू की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस साल फरवरी में दिए गए उस बयान के लगभग तीन महीने बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका देश गाजा पट्टी पर "कब्जा" करेगा और फिलिस्तीनियों को स्थायी रूप से बसाएगा, ताकि इस क्षेत्र को "मध्य पूर्व का रिवेरा" बनाया जा सके, ट्रंप ने वाशिंगटन में नेतन्याहू से मुलाकात के बाद यह टिप्पणी की थी.

अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्ज़ा करेगा- डोनाल्ड ट्रंप

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्ज़ा करेगा और हम इस पर भी काम करेंगे. हम इस पर अपना अधिकार करेंगे और इस जगह पर मौजूद सभी ख़तरनाक बमों और अन्य हथियारों को नष्ट करने की ज़िम्मेदारी हमारी होगी. कुछ दिनों बाद नेतन्याहू ने ट्रंप की टिप्पणी की सराहना की थी और कहा कि वह अमेरिका के प्रस्ताव के साथ पूरी तरह से खड़ा हुआ हैं.

 हमास के खिलाफ IDF ने "बड़े पैमाने पर जमीनी अभियान" किया शुरू 

हाल ही में इजरायली सेना ने घोषणा की है कि उसने हमास के खिलाफ "बड़े पैमाने पर जमीनी अभियान" शुरू कर दिया है, क्योंकि हवाई हमलों में कम से कम 22 लोग मारे गए हैं. इजराइल पर दो महीने से अधिक समय पहले गाजा पर लगाई गई पूर्ण नाकेबंदी को हटाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है, जिसमें उसके प्रमुख समर्थक अमेरिका की ओर से भी दबाव है. इस महीने एक रिपोर्ट में, संयुक्त राष्ट्र और गैर सरकारी संगठन समर्थित एकीकृत खाद्य सुरक्षा चरण वर्गीकरण ने कहा कि गाजा "अकाल के गंभीर खतरे" में है, और 22 प्रतिशत आबादी आसन्न मानवीय "तबाही" का सामना कर रही है.