menu-icon
India Daily

Israel-Iran Conflict: 'अटैक किए तो तेहरान को जला देंगे...', इजरायली डिफेंस मिनिस्टर की ईरान को खुली चेतावनी!

इज़रायल डिफेंस फोर्सेज के चीफ ऑफ स्टाफ एयाल ज़मीर, मोसाद प्रमुख डेविड बारनेआ और अन्य सैन्य अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल बैठक में काट्ज़ ने कहा, "ईरानी तानाशाह अपने ही नागरिकों को बंधक बना रहे हैं और ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं जिसमें विशेष रूप से तेहरान के निवासी इसकी भारी कीमत चुकाएंगे.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Israel’s Defence Minister, Israel Katz
Courtesy: Social Media

इजरायल और ईरान के बीच जारी युद्ध से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है. इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने ईरान को सख्त चेतावनी दी है कि यदि उसने इजरायल पर मिसाइल हमले जारी रखे, तो "तेहरान को जला दिया जाएगा." यह बयान तब आया जब ईरान ने इजरायल के परमाणु, मिसाइल और सैन्य ठिकानों पर हमलों के जवाब में 200 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. इस बढ़ते तनाव ने मध्य पूर्व में स्थिति को और गंभीर बना दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इज़रायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के चीफ ऑफ स्टाफ एयाल ज़मीर, मोसाद प्रमुख डेविड बारनेआ और अन्य सैन्य अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल बैठक में काट्ज़ ने कहा, "ईरानी तानाशाह अपने ही नागरिकों को बंधक बना रहे हैं और ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं जिसमें विशेष रूप से तेहरान के निवासी इसकी भारी कीमत चुकाएंगे." उन्होंने ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई को सीधे संबोधित करते हुए कहा, "अगर खामेनेई इज़रायली नागरिकों पर मिसाइलें दागते रहे, तो तेहरान जल उठेगा."

ईरान के हमले और इजरायल की रक्षा

IDF के अनुसार, बीती रात से ईरान ने इजरायल पर करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें से अधिकांश को इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया. हालांकि, लगभग 25% मिसाइलें इंटरसेप्ट नहीं हो सकीं और कुछ खुली जगहों पर गिरीं. कुछ मिसाइलें  एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देकर तेल अवीव, रमात गन और रिशोन लेज़ियोन जैसे शहरों में पहुंचीं, जिससे तीन इजरायली नागरिकों की मौत हुई और 70 लोग घायल हुए. IDF ने बताया कि सभी सैन्य और वायुसेना ठिकाने सामान्य रूप से कार्य कर रहे हैं.

ड्रोन हमले और इजरायल का जवाब

शुक्रवार को ईरान ने 100 से अधिक ड्रोन छोड़े, और रात में कई अन्य ड्रोन भी दागे गए, जिन्हें इज़रायली वायुसेना और नौसेना ने मार गिराया. IDF प्रमुख एयाल ज़मीर और इज़रायली वायुसेना प्रमुख टॉमर बार ने कहा, "तेहरान तक पहुंच का रास्ता अब साफ है." इज़रायली वायुसेना ने तेहरान में ईरान की वायु रक्षा प्रणाली पर हमला किया, जिससे इज़रायली लड़ाकू विमानों को वहां अधिक स्वतंत्रता मिली. टॉमर बार ने बताया, "हमने एक ही दिन में सैकड़ों लक्ष्यों को निशाना बनाया, जिनमें दर्जनों एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम शामिल हैं. ये हमले हमारे लिए रणनीतिक और राष्ट्रीय स्तर पर बेहद महत्वपूर्ण हैं."

इज़रायली विमानों की कहां तक है पहुंच

टॉमर बार ने यह भी खुलासा किया कि पहली बार युद्ध शुरू होने के बाद इज़रायली लड़ाकू विमान 1,500 किलोमीटर दूर तेहरान के ऊपर उड़ान भरकर वहां के रक्षा ठिकानों पर हमला करने में सक्षम हुए. यह इज़रायल की सैन्य ताकत को दर्शाता है.