menu-icon
India Daily

हमास का काल बन रहे इजरायली सेना के खूंखार कुत्ते, सुरंगों में छिपे आतंकियों का कर रहे शिकार, AI भी कर रहा मदद

Israel hamas war: हमास आतंकियों को सबक सिखाने के लिए इजरायली सेना ने बनाई नई रणनीति गाजा की सुरंगें होंगीं तहस-नहस

Antriksh Singh
Edited By: Antriksh Singh
हमास का काल बन रहे इजरायली सेना के खूंखार कुत्ते, सुरंगों में छिपे आतंकियों का कर रहे शिकार, AI भी कर रहा मदद

Israel hamas war: चार हफ्ते से चले आ रहे इजरायल-हमास युद्ध के बीच जंग लगातार जारी है. इसको रोकने के विश्वभर के देश पूरी कोशिश कर रहे है लेकिन इसका अंत कब होगा कोई नहीं जानता. इसी बीच इजरायली सेना ने अब हमास के लड़ाकों के लिए नई योजना बनाई  है. अब इजरायली सेना गाजा में बनाई गई टनल में छिपे हमास के लड़ाकों  पर अपने खूंखार कुत्ते छोड़ रही है, जो सुरंग के अंदर घुसकर हमास के लड़ाकों को ढेर कर रहे  हैं.

क्या है इजरायल की रणनीति

हमास ने गाजा में सुरंगों का जाल बिछा रखा है. जिसमें छिप कर वह अपने काम को अंजाम दे रहे है. विशेषज्ञों की मानें तो सुरंगों के मायाजाल के कारण ही इजरायल की सेना गाजा पर सीधे चढ़ाई करने की जगह, कहीं-कहीं से घुसपैठ कर रही  है. इन सुरंगों का जाल कहां तक फैला है इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता. इसिलिए इजरायल ने हमास के संगठन को नष्ट करने के  लिए नई योजना बनाई है. इजरायल की सेना (IDF)अब फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के लड़ाकों पर अपने खूंखार कुत्तों को छोड़ रही है.

हमास के लड़ाके ने की मदद की गुहार

इस योजना की एक वीडियो इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस के प्रवक्ता के सोशल मीडिया पर नजर आई. नेतन्याहू के ऑफिस के प्रवक्ता ओफिर गेंडलमैन ने एक्स( twitter)पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें सुरंग में एक खूंखार कुत्ता तेजी से दौड़ रहा है जिसकी पीठ पर कैमरा लगा हुआ है.

कैमरे में नजर आ रहा है कि कैसे कुत्ता हमास के लड़ाके के ऊपर अटैक कर रहा है और हमास का लड़ाका जोर-जोर से मदद के लिए गुहार लगा रहा है. यह दावा किया जा रहा है कि यह विडियो गाजा-पट्टी का है जहां IDF के खूंखार कुत्ते हमास के लड़ाकों का पीछा कर उन्हें ढेर कर रहे हैं.

ये भी पढ़े: israel hamas war: अमेरिकी विदेश मंत्री पर गाजा में युद्धविराम के लिए दबाव डाला, जानिए क्या बोले अरब नेता

इजरायली सेना की कार्रवाई

इजरायली सेना ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. इजरायली सेना अब उन जगहों के निशाना बना रही है जिनके नीचे हमास के लड़ाकों ने लंबी-लंबी सुरगें बना रखी है. इन सुरंगों को तबाह करने में इजरायली सेना कोई भी रियायत नहीं बरत रही है, चाहे इसके लिए किसी बिल्डिंग और अस्पताल को ही निशाना क्यों न बनाना पड़े.

AI का भी किया जा रहा प्रयोग

इस जंग को अंजाम तक पहुंचाने के लिए इजरायल की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां  आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस (AI)का भी इस्तेमाल कर रही हैं. इसी का प्रयोग कर इजरायली सेना हमास के लड़ाकों की 150 सुरंगों को नष्ट कर चुके हैं.