menu-icon
India Daily

इजरायल ने हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले सना एयरपोर्ट में मचाई तबाही, वीडियो में देखें IDF के लड़ाकू विमानो की एयरस्ट्राइक

ईरान समर्थित यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल के खिलाफ हवाई नाकेबंदी की घोषणा की है.हूती सैन्य प्रवक्ता ने इजरायली हवाई अड्डों को मिसाइलों से निशाना बनाने की धमकी दी है.

mayank
Edited By: Mayank Tiwari
Israeli jets now striking Houthi-run Sanaa International Airport
Courtesy: Social Media

इजरायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने यमन की राजधानी में हूती नियंत्रित सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला किया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, हवाई अड्डे के क्षेत्र में विस्फोटों की खबरें हैं. इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने हमले से पहले चेतावनी जारी की थी. इस बीच  ईरान समर्थित यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल के खिलाफ हवाई नाकेबंदी का ऐलान किया है. बता दें कि, यमन के सना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आईडीएफ के तत्काल निकासी आदेश के कुछ ही मिनटों बाद विस्फोट हो गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला ईरान समर्थित हूती समूह द्वारा इजरायल पर बार-बार किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों के जवाब में किया गया है. रविवार को हूतियों ने बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हमला किया था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे. हूती समूह की इन आक्रामक कार्रवाइयों के बाद इजरायल ने यह जवाबी कदम उठाया है.

सना हवाई अड्डे पर कैसे हैं हालात!

सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, जो हूती समूह के नियंत्रण में है, इस हमले का मुख्य लक्ष्य रहा. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि हमले के दौरान हवाई अड्डे के आसपास कई विस्फोट हुए. इजरायली वायुसेना ने इस कार्रवाई को हूती समूह की सैन्य क्षमताओं को कमजोर करने के उद्देश्य से अंजाम दिया.

फिलहाल,आईडीएफ के तत्काल निकासी आदेश के बाद सना हवाई अड्डा कुछ ही मिनटों में खाली हो गया यमन का हवाई क्षेत्र कथित तौर पर साफ है, कोई विमान नजर नहीं आ रहा है.

क्षेत्रीय तनाव में हुई तेजी से बढ़ोत्तरी

यह हमला मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव को और गहरा सकता है, विशेष रूप से ईरान और उसके समर्थित समूहों के साथ इजरायल के संघर्ष के संदर्भ में है. हूती समूह ने हाल के महीनों में इजरायल के खिलाफ अपनी आक्रामकता बढ़ाई है, जिसके जवाब में इजरायल ने यमन में हूती ठिकानों को निशाना बनाया है.