menu-icon
India Daily
share--v1

Israel Hamas War: इजरायल पर जंग में व्हाइट फॉस्फोरस इस्तेमाल करने का आरोप, जानें ये कितना खतरनाक

Israel Hamas War: ह्यूमन राइट्स वॉच ने इजरायल के ऊपर जंग में व्हाइट फास्फोरस इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

auth-image
Shubhank Agnihotri
Israel Hamas War: इजरायल पर जंग में व्हाइट फॉस्फोरस इस्तेमाल करने का आरोप, जानें ये कितना खतरनाक

Israel Hamas War: इजरायल जंग के बीच फिलिस्तीनियों के ऊपर व्हाइट फॉस्फोरस का इस्तेमाल कर रहा है. यह बात ह्यूमन राइट्स वॉच ने कही है.  संस्था ने कहा कि इजरायली डिफेंस फोर्स ने गाजा और लेबनान के सैन्य अभियानों में व्हाइट फॉस्फोरस का जमकर इस्तेमाल किया है.


अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन

रिपोर्ट के मुताबिक, संस्था ने कहा कि दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में से एक गाजा में नागरिकों के खिलाफ व्हाइट फॉस्फोरस का प्रयोग वहां के नागरिकों के जीवन को घोर संकट में डालता है. इसके अलावा यह अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है. इजरायली सेना ने इसके इस्तेमाल पर कहा कि वह इस बारे में अवगत नहीं हैं कि व्हाइट फॉस्फोरस का इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं.

 

क्या है व्हाइट फॉस्फोरस

यह एक ऐसा पदार्थ है जो हवा के संपर्क में आते ही जल उठता है. इसके हवा के संपर्क में आने से ही इसमें से 800 डिग्री सेल्सियस का तापमान निकलने लगता है. इसका इस्तेमाल युद्ध के मैदानों में किया जाता है. जब इंसानी शरीर इसके संपर्क में आता है तो यह शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचाता है. इसके संपर्क में आने से शरीर असहनीय जलन और पीड़ा का अनुभव करता है.

पूरा जीवन हो जाता है तबाह

इंसान के इसके संपर्क में आने से घायल व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ, शरीर के कई अंग खराब होने तक का खतरा होता है. शरीर का यदि 10 फीसदी हिस्सा भी इसके संपर्क में आता है तो इससे इंसान की मौत हो जाती है. इसके अलावा इससे मिले घाव इंसान की पूरी जिंदगी को तबाह कर देती है. वे सारी उम्र दर्द में रहते हैं.

 

यह भी पढ़ेंः उत्तर कोरिया ने रूस को युद्ध सामग्री भेजी, व्हाइट हाउस ने सैटेलाइट इमेज जारी कर किया खुलासा