Salman Khan residence firing case: सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग में नया मोड़ आ गया है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक गैंगस्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मुंबई क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर रोहित गोदारा को गिरफ्तार कर लिया है.
मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अभी भी 4 आरोपी फरार चल रहे हैं. उन्हें खोजा जा रहा है.
Salman Khan residence firing case | Mumbai Crime Branch registered a case against gangster Rohit Godara in the firing case at Salman Khan's residence. Mumbai Crime Branch arrested the gangster
— ANI (@ANI) May 14, 2024
Mumbai Crime Branch has so far arrested 6 accused in the Salman Khan firing case and 4…
लॉरेंस बिश्नोई का करीबी और सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी
गैंगस्टर रोहित गोदारा पर सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की प्लानिंग रचने का आरोप है. गोदारा पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में भी आरोपी है.
रोहित गोदारा को लॉरेंस बिश्नोई का बहुत करीबी बताया जाता है. उसके बारे में कहा जाता है कि वह इंग्लैंड से ही बिश्नोई गैंग का काम संभालता है.
इससे पहले सुबह भी एक आरोपी के पकड़े जाने की खबर थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरपाल सिंह नाम के आरोपी को पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से अरेस्ट किया था.
14 अप्रैल को हुई थी फायरिंग
बीते अप्रैल की 14 तारीख को सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बाइक से आए दो शूटरों ने गोलीबारी की थी. उन्होंने 5 राउंड फायरिंग की थी.
फायरिंग करने वाले शूटर्स विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात के भुज से 16 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. बीते हफ्ते मंगलवार को पंजाब से गिरफ्तार किए गए आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली थी.
फायरिंग करने वाले दोनों शूटर मुंबई से सटे पनवेल इलाके की एक सोसाइटी में महीने तक किराए पर रह रहे थे. सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!