menu-icon
India Daily

Israel Lebanon War: इजरायल का लेबनान में जमीनी हमला, हिजबुल्लाह के ठिकानों को बनाया निशाना, सुरंगों में घुसी सेना

इजराइली सेना लेबनान में घुस चुकी है. इजरायल ने सोमवार रात कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान में लक्षित जमीनी हमले शुरू कर दिए हैं. सेना हिजबुल्लाह की सुरंगों में घुसकर तलाशी ले रही है. आईडीएफ की रडार पर इजरायल को लेबनान से अलग करने वाली ब्लू लाइन के पास हिज्बुल्लाह की सुरंगे हैं.

auth-image
India Daily Live
Israel launches ground attack in Lebanon
Courtesy: Social Media

इजरायली सेना ने लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इजरायल ने सोमवार रात कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान में लक्षित जमीनी हमले शुरू कर दिए हैं. सेना ने कहा कि उसके सैनिकों ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों और बुनियादी ढांचों के खिलाफ सीमित और लक्षित जमीनी हमला शुरू किया है.

इजराइली सेना ने कहा कि वे सीमा के नजदीकी गांवों को अपना निशाना बना रहे हैं. यहीं से हिजबुल्लाह, इजराइल पर हमला करता है. IDF ने कहा कि इस हमले के लिए उनके सैनिकों ने हाल ही में ट्रेनिंग ली थी. IDF ने बताया कि ये हमला खुफिया जानकारी के आधार पर किया जा रहा है. इजराइली एयर फोर्स इसमें उनकी मदद कर रही है. 

इस हमले के बारे में इजरायल ने अमेरिका को पहले ही जानकारी दे दी है. अमेरिका ने कहा है कि इजरायल ने उन्हें जानकारी दी है कि आईडीएफ लेबनान में हिज्बुल्लाह के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए सीमित ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बताया कि हमें जानकारी दी गई है कि उन्होंने इजरायली सीमा से सटे लेबनान सीमा पर हिजबुल्लाह के ठिकानों पर निशाना बनाना शुरू कर दिया है. 

हिजबुल्लाह की सुरंगों में घुसी इजरायली सेना

इजरायली सेना हिज्बुल्लाह की सुरंगों में घुसकर तलाशी ले रही है. आईडीएफ की रडार पर इजरायल को लेबनान से अलग करने वाली ब्लू लाइन के पास हिजबुल्लाह की सुरंगे हैं. इससे पहले साल 2006 में इजराइली सेना लेबनान में घुसी थी. तब इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच 33 दिनों तक जंग चली थी. इसमें 1100 से ज्यादा लेबनानी मारे गए थे. 

'हमारी फौज लड़ने को तैयार'

लेबनान ने कहा है कि इजरायली हमले में 95 लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले रविवार को इजराइली हमले में कम से कम 105 लोगों की मौत हुई थी. हिजबुल्लाह का डिप्टी चीफ ने कहा कि हमारी फौज लड़ने को तैयार हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद पहली बार संगठन के डिप्टी चीफ नईम कासिम ने जनता को संबोधित किया.उन्होंने कहा कि  इजराइल अगर लेबनान में घुसपैठ करेगा तो हमारी फौज लड़ने को तैयार है.

हिजबुल्लाह की पूरी लीडरशिप खत्म

इजरायल ने हिजबुल्लाह की पूरी लीडरशिप को मार डाला है. सभी बड़े कमांडर पिछले दो महीनों में मारे गए हैं. 27 सितंबर को हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला किया था. इसमें चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया. इसके पहले एयरस्ट्राक में हिजबुल्लाह के दूसरे सबसे सीनियर लीडर फुआद शुकर को मार गिराया था.अब हिजबुल्लाह कोई भी सीनियर लीडर जिंदा नहीं बचा है. हमास के भी सभी लीडर मारे जा चुके हैं.