menu-icon
India Daily

आयरन डोम, एरो, डेविड्स स्लिंग: इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम में ऐसा क्या है, ईरान से युद्ध के बीच दुनियाभर में हो रही चर्चा

इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम, जिसका एक बड़ा चर्चा का विषय प्रसिद्ध 'आयरन डोम' है. उसका शुक्रवार को फिर से परीक्षण किया गया, जबकि ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों का लॉच किया.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Iranian hypersonic missile strikes Tel Aviv
Courtesy: Social Media

Israel-Iran Conflict:  इजरायल और उसके प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच सैन्य संघर्षों में एक चीज़ जो हमेशा चर्चा में रहती है, वह है इसकी अत्याधुनिक बहुस्तरीय एयर डिफेंस सिस्टम. कई देशों और सशस्त्र समूहों के साथ तनावपूर्ण संबंधों के कारण इस प्रणाली की बार-बार परीक्षा होती रही है. शुक्रवार को ईरान द्वारा बैलिस्टिक मिसाइलें दागे जाने के बाद इज़रायल की यह रक्षा प्रणाली, विशेष रूप से 'आयरन डोम', एक बार फिर सुर्खियों में आई. इज़रायली सेना ने बताया कि अधिकांश मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया, हालांकि कुछ मिसाइलों ने तेल अवीव में इमारतों पर "कुछ प्रभाव" छोड़ा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान का यह हमला इज़रायल द्वारा शुक्रवार को ईरान पर ड्रोन और मिसाइल हमले के जवाब में था, जिसमें ईरान के कई शीर्ष सैन्य नेता मारे गए. इज़रायल का यह हमला ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने की कोशिश थी. इज़रायल के नेताओं का कहना है कि उनकी वायु रक्षा प्रणाली 100 प्रतिशत अचूक नहीं है, लेकिन इसने बड़े नुकसान और असंख्य हताहतों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

जानें इजरायल की एयर डिफेंस सिस्टम की कैसी हैं परतें!

आयरन डोम

आयरन डोम, जो छोटी दूरी की रॉकेटों को निशाना बनाता है, 2010 की शुरुआत से इज़राइल की रक्षा का अभिन्न हिस्सा रहा है. अमेरिकी वित्तीय सहायता से संचालित इस प्रणाली ने हमास और लेबनान के हिजबुल्लाह द्वारा दागे गए हजारों रॉकेटों को नष्ट किया है. इज़रायल का दावा है कि इसकी सफलता दर 90 प्रतिशत से अधिक है.

एरो

अमेरिका के साथ मिलकर विकसित एरो प्रणाली लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों, विशेष रूप से ईरान द्वारा दागी गई मिसाइलों, को रोकने के लिए डिज़ाइन की गई है. यह वायुमंडल के बाहर काम करती है और वर्तमान संघर्ष में यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा दागी मिसाइलों को भी निशाना बना चुकी है.

डेविड्स स्लिंग

डेविड्स स्लिंग, जिसे स्टनर या स्काईसेप्टर भी कहा जाता है, मध्यम दूरी की मिसाइलों, जैसे कि हिजबुल्लाह के पास मौजूद मिसाइलों, को नष्ट करने के लिए बनाया गया है. यह इज़रायल के राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स और अमेरिकी रेथियॉन द्वारा संयुक्त रूप से विकसित है. इसे मौजूदा युद्ध में कई बार सक्रिय किया गया है.

आयरन बीम

अभी विकास के चरण में मौजूद आयरन बीम लेजर तकनीक का उपयोग करके छोटी दूरी के खतरों को नष्ट करता है. इज़रायल इसे कम लागत प्रति अवरोधन केवल कुछ डॉलर के कारण गेम-चेंजर मानता है, जबकि आयरन डोम की मिसाइल की लागत 50,000 डॉलर और एरो या डेविड्स स्लिंग की लागत 2 मिलियन डॉलर तक हो सकती है. हालांकि, यह प्रणाली अभी तक चालू नहीं हुई है.