Israel Hamas War: इजरायल की गाजा में तबाही जारी है. बुधवार रात को इजरायली डिफेंस फोर्स की एयरस्ट्राइक में 67 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई. इजरायल की एयरस्ट्राइक उन इलाकों में हुई जहां भारी संख्या में शरणार्थियों ने शरण ले रखी है. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, दीर अल बलाह में स्थित द अल अक्स शहीद अस्पताल ने बताया कि गाजा के कई इलाकों में इजरायल द्वारा भीषण बमबारी की गई. उन्होंने 44 शवों को अब तक बरामद किया है.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स डॉक्टर विटाउट बार्डर्स ने बताया कि गाजा पट्टी में बनाए गए आश्रय स्थलों पर भी इजरायली बलों ने बमबारी की. इस बमबारी में दो लोगों की मौत हो गई. समूह ने कहा कि इस हमले से जुड़ी जानकारियां अब धीरे-धीरे सामने आ रही हैं. एम्बुलेंस और बचाव दल की टीम मौके पर पहुंच गई हैं. यहां जो कुछ भी हो रहा है वह बेहद डराने वाला है. यह हमला रेतीले, ज्यादातर अविकसित मवासी इलाके में हुआ. यह इलाका बुनियादी सुविधाओं से अभावग्रस्त है.
Tonight Israeli forces conducted an operation in Al Mawasi, Khan Younis, Gaza, where a shelter hosting MSF staff and their families was shelled.
— Doctors w/o Borders (@MSF_USA) February 21, 2024
इजरायली सेना ने बुधवार देर रात गाजा के कई इलाकों में बमबारी की. बमबारी के केंद्र में सेंट्रल गाजा रहा. खान यूनिस, मवासी इलाके गाजा में शरणार्थियों के विशाल केंद्र हैं. इन इलाकों में हजारों की संख्या में शरणार्थी रहते हैं.