menu-icon
India Daily

30 सेकेंड में 50 बम गिराकर कर दिए चिथड़े-चिथड़े, इजरायल ने ऐसे दी हमास के टॉप कमांडर को 'नर्क वाली मौत'

IDF के एक बयान में कहा गया, "आतंकवादी यूरोपियन अस्पताल के नीचे एक कमांड सेंटर में काम कर रहे थे, जो जानबूझकर नागरिकों को खतरे में डाल रहा था." 

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Israel eliminated Hamas top commander Muhammad Sinwar by dropping 50 bombs in 30 seconds

13 मई 2025 को इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने गाजा के खान यूनिस में एक सटीक हवाई हमला किया, जिसमें 30 सेकंड के भीतर 50 से अधिक बम गिराए गए. इस हमले का निशाना हमास का एक कथित कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर था, जो एक अस्पताल के नीचे छिपा था. IDF के अनुसार, इस हमले में हमास के वरिष्ठ कमांडर मुहम्मद सिनवार और उनके सहयोगी मुहम्मद शबाना मारे गए. यह ऑपरेशन इजरायल की सैन्य और खुफिया क्षमताओं का एक बड़ा प्रदर्शन था.

इजरायल का दावा है कि खान यूनिस के यूरोपियन अस्पताल के नीचे एक सुरंग नेटवर्क था, जिसे हमास आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करता था. IDF और इजरायल सिक्योरिटी एजेंसी (शिन बेट) ने इस ऑपरेशन को संयुक्त रूप से अंजाम दिया, जिसका उद्देश्य हमास के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाना था. इजरायल ने दावा किया कि इस हमले में सटीक हथियारों, रियल-टाइम हवाई निगरानी और खुफिया जानकारी का इस्तेमाल किया गया ताकि आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचे. 

30 सेकेंड में 50 बम गिराकर उतार दिया मौत के घाट

इस हमले में इजरायल ने नौ बंकर-बस्टिंग बमों सहित 50 से अधिक हथियारों का इस्तेमाल किया, जो 30 सेकंड के भीतर गिराए गए. IDF ने बाद में एक वीडियो और 3D इलस्ट्रेशन जारी किया, जिसमें दिखाया गया कि कैसे अस्पताल के नीचे एक व्यापक सुरंग नेटवर्क मौजूद था. इजरायल का कहना है कि इस सेंटर का इस्तेमाल हमास अपनी सैन्य रणनीतियों को नियंत्रित करने के लिए करता था. 
IDF ने यह भी दावा किया कि हमले के दौरान अस्पताल की कार्यप्रणाली पर कोई असर नहीं पड़ा और नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरती गई.

हमास के लिए बड़ा झटका

मुहम्मद सिनवार हमास के गाजा में शीर्ष नेता याह्या सिनवार के छोटे भाई थे, जिन्हें अक्टूबर 2023 में इजरायल ने मार गिराया था. मुहम्मद सिनवार को हमास की सैन्य रणनीतियों का प्रमुख माना जाता था और वह 7 अक्टूबर 2023 के हमले के पीछे भी एक अहम किरदार थे. इस हमले में उनके साथ रफाह ब्रिगेड के कमांडर मुहम्मद शबाना और दक्षिण खान यूनिस बटालियन के कमांडर महदी क्वारा भी मारे गए. 

इस ऑपरेशन ने हमास के नेतृत्व को गहरा झटका दिया और इजरायल की खुफिया और हवाई ताकत की पहुंच को प्रदर्शित किया. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संसद में घोषणा की कि मुहम्मद सिनवार सहित कई हमास नेताओं को पिछले 20 महीनों में खत्म किया गया है.

हमास और गाजा का दावा

हमास ने अभी तक मुहम्मद सिनवार की मौत की पुष्टि नहीं की है. गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस हमले में 16 लोग मारे गए और 70 से अधिक घायल हुए. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हमले में अस्पताल के आंगन और आसपास के इलाकों में कई गड्ढे बन गए, जिसमें एक बस भी आंशिक रूप से दब गई. 

इजरायल की रणनीति और भविष्य

यह हमला 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुए युद्ध के बाद हमास नेतृत्व को निशाना बनाने की इजरायल की रणनीति का हिस्सा है. इजरायल का कहना है कि वह हमास को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस ऑपरेशन ने न केवल हमास की कमांड संरचना को कमजोर किया, बल्कि यह भी दिखाया कि इजरायल की खुफिया जानकारी और सैन्य तकनीक कितनी उन्नत है.