menu-icon
India Daily

इजरायल ने सीजफायर तोड़कर गाजा में मचाया तांडव, बम बरसाकर मार डाले 35 मासूम बच्चों समेत 100 से ज्यादा लोग

वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के हमले का समर्थन किया है. ट्रंप ने कहा कि अगर इजरायल के सैनिक मारे जाएंगे तो वो इसका जवाब देगा.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
Israel carried out an airstrike in Gaza
Courtesy: @GSFlotilla

युद्ध विराम समझौते के बाद भी इजरायल गाजा में तबाही मचाने पर आमादा है. बुधवार को की गई एयरस्ट्राइक  में गाजा में 35 मासूम, बेगुनाह बच्चों समेत 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी महमूद बस्सल ने इसे युद्ध विराम समझौते का स्पष्ट उल्लंघन बताते हुए कहा कि गाजा में स्थिति विनाशकारी और भयावह हो गई है. महमूद बस्सल ने कहा कि इजरायल के हमले में मरने वालों में 101 लोगों की मौत हुई जिसमें 35 बच्चे और महिलाएं शामिल हैं.  

आतंकी ठिकानों और आतंकियों पर किया हमला

हालांकि इजरायल ने कहा कि गाजा में आतंकी ठिकानों और आतंकियों पर स्ट्राइक के बाद सीजफायर फिर से लागू हो गया है. इजरायल और गाजा के बीच तनाव ऐसे समय में बढ़ा है जब बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि कोई भी गाजा के युद्धविराम समझौते को खतरा नहीं पहुंचा सकता है.

इजरायल बोला- हमास ने तोड़ा युद्धविराम समझौता

वहीं इजरायल ने कहा कि हमास द्वारा समझौते का उल्लंघन करने के बाद उन्होंने एयरस्ट्राइक की, जबकि चरमपंथी समूह ने सीजफायर उल्लंघन से साफ इनकार किया है. इजरायल के मुताबिक, हमास द्वारा गाजा में इजरायल के सैनिकों पर हमलों के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने IDF को हमास पर हमले का आदेश दिया.

इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा कि हमास के लड़ाकों ने रफाह में हमारे सैनिकों पर हमला किया जबकि हमास ने कहा कि उनका रफाह में हुए हमले से कोई ताल्लुक नहीं है.

ट्रंप ने किया इजरायल का समर्थन

वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के हमले का समर्थन किया है. ट्रंप ने कहा कि अगर इजरायल के सैनिक मारे जाएंगे तो वो इसका जवाब देगा, युद्धविराम को कोई खतरा नहीं पहुंचाएगा. ट्रंप ने कहा कि इजरायल का एक सैनिक मारा गया तो इजरायल को भी हमला करना पड़ा.

10 अक्तूबर को हुआ था सीजफायर

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के कारण इजरायल और हमास के बीच 10 अक्तूबर को युद्धविराम समझौता हुआ था.