Israel Gaza Conflict: '10 घंटे का रणनीतिक विराम', गाजा को राहत, इजरायली सेना का बड़ा ऐलान
इजरायली सेना ने गाजा के कुछ हिस्सों में 'रणनीतिक विराम' की घोषणा की. इसका उद्देश्य राहत कार्यों को सुचारू रूप से चलाने में सहायता करना है. यह निर्णय रविवार को लिया गया और अगली सूचना तक लागू रहेगा.
गाजा पट्टी में बढ़ते मानवीय संकट के बीच इजराइल ने बड़ा कदम उठाते हुए गाजा के तीन प्रमुख इलाकों में रोजाना सैन्य विराम की घोषणा की है. इसका उद्देश्य राहत कार्यों को सुचारू रूप से चलाने में सहायता करना है. यह निर्णय रविवार को लिया गया और अगली सूचना तक लागू रहेगा.
इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के अनुसार, अल-मवासी, देर अल-बला और गाजा सिटी जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक सैन्य गतिविधियां स्थगित रहेंगी. इस दौरान मानवीय सहायता पहुंचाने और जरूरतमंदों तक राहत सामग्री देने के प्रयासों को गति दी जाएगी.
इजराइली सेना ने गाजा में सुरक्षित मार्ग निर्धारित किए
इसके अलावा, इजराइली सेना ने गाजा में सुरक्षित मार्ग भी निर्धारित किए हैं, जो प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक खुले रहेंगे. इन मार्गों के जरिए सहायता सामग्री और आम नागरिकों की आवाजाही को सुगम बनाया जाएगा. सेना ने स्पष्ट किया कि इन विरामों का दायरा फिलहाल तीन क्षेत्रों तक सीमित रहेगा, जबकि अन्य हिस्सों में सैन्य अभियान जारी रहेंगे.
UN संग बातचीत के बाद लिया गया फैसला
IDF ने कहा कि यह कदम संयुक्त राष्ट्र और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ चर्चा के बाद उठाया गया है. सेना ने यह भी दोहराया कि इजराइल की सुरक्षा सर्वोपरि है, और आतंकवाद के खिलाफ उसका अभियान जारी रहेगा. इजराइल की यह रणनीति एक ओर जहां सैन्य मोर्चे पर नियंत्रण बनाए रखने की कोशिश है, वहीं दूसरी ओर यह दुनिया को यह संकेत देने की कोशिश भी है कि मानवीय सरोकारों की अनदेखी नहीं की जा रही.
और पढ़ें
- भूख से तड़पते हुए खाने की तलाश में भटक रहे थे लोग, इजरायली सेना ने बरसाईं गोलियां, 53 फिलिस्तीनियों की मौत
- American Airlines Accident: रनवे पर धुआं, डर और दहशत... आसमान में उड़ते विमान में लगी भीषण आग, 179 यात्रियों की ऐसे बची जान
- America Violence: वॉलमार्ट में चली चाकू की धार, मिशिगन के स्टोर में हमले से हड़कंप, 11 घायल