menu-icon
India Daily
share--v1

ISRAEL vs PALESTINE: लंदन में आपस में भिड़े इजरायल और फिलिस्तीन के समर्थक, मेयर ने कहा- शहर में नफरत नहीं फैलाने देंगे

Israel and Palestine: लंदन में इजरायल-फिलिस्तीन समर्थक हाई स्ट्रीट केंसिंग्टन टयूब स्टेशन पर प्रदर्शन करते वक्त आपस में भिड़ गए. मेट्रोपोलिटन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को किया अलग-अलग.

auth-image
Antriksh Singh
ISRAEL vs PALESTINE: लंदन में आपस में भिड़े इजरायल और फिलिस्तीन के समर्थक, मेयर ने कहा- शहर में नफरत नहीं फैलाने देंगे

Israel Hamas War: इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध का विरोध कर रहे फिलिस्तीन और इजरायल समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच लंदन में झड़प होने की खबर सामने आई है. इजरायली-फिलिस्तीन युद्द का विरोध कर रहे लोगों के बीच तनाव को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधिकारियों को भेजा गया. पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए फिलिस्तीन समर्थक और इजरायली समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच जाकर स्थिति संभाली और दोनों समूहों को अलग-अलग किया.

इजरायल-फिलिस्तीन समर्थक आपस में भिड़े

दोनो समूह सोमवार शाम लंदन के हाई स्ट्रीट केंसिंग्टन टयूब स्टेशन पर प्रदर्शन करते वक्त आपस में भिड़ गए थे. पुलिस ने फिलिस्तिनी और इजरायली समर्थकों के बीच हिंसा रोकने और शांति बनाए रखने की पूरी कोशिश की.

जैसे-जैसे इजरायली दूतावास के बाहर फिलिस्तीन समर्थक रैली बढ़ने लगी थी, वैसे ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर व वीडियो में पुलिस अधिकारियों को हाई स्ट्रीट केंसिंग्टन टयूब स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों को अलग करने का प्रयास करते हुए दिखाया गया.

हमास द्वारा किया गया हमला

बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर कई रॉकेट दागकर हमला किया गया था. हमास ने अचनाक से इजरायल के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में रॉकेटों की बौछार की थी, जिसमें 900 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. हमले में 2600 लोग घायल बताए जा रहे है.

इसी बीच, यूके के पीएम ऋषि सुनक ने इसे भयानक हमला करार देते हुए कहा कि हमास का समर्थन करने वाले लोग को 'आतंकवादी' कहा है.

ये भी पढ़ें- Israel-Palestine War: गाजा पट्टी पर इजरायल दाग रहा है रॉकेट पर रॉकेट, एक हजार से ज्यादा हमास लड़ाकों के मारे जाने की खबर

स्वतंत्रता सेनानी नहीं, आतंकवादी हैं ये लोग- सुनक

सुनक ने एक्स पर पोस्ट किया, "जो लोग हमास का समर्थन करतें हैं वे इस भयावह हमले के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं. वे स्वतंत्रता सेनानी नहीं हैं, वे आतंकवादी हैं. इजरायली दूतावास के सामने हजारों फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए.

‘लंदन में नफरत फैलाई नहीं दी जाएगी’

लंदन के मेयर सादिक खान ने ऑनलाइन पोस्ट करते हुए कहा कि हमारे शहर में नफरत फैलाई नहीं दी जाएगी. मैं पुलिस के साथ लगातार संपर्क में हुं. जिसने भी यह ऐसा किया है उसे कानून की पूरी ताकत का सामना करना पडेगा. उन्होंने कहा, "मैं लंदन के यहूदी लोगों के साथ हूं."

मेट्रोपॉलिटन पुलिस अलर्ट पर है

मेट्रोपॉलिटन पुलिस के बयान में कहा गया है कि आने वाले दिनों में लंदन में फिलिस्तीन समर्थक द्वारा ओर प्रदर्शन हो सकते हैं. इसलिए पुलिस ने लंदनवासियों के सुरक्षा का आश्वासन दिया गया.