Islamic School Building Collapses In Indonesia: इंडोनेशिया में एक इस्लामिक स्कूल की निर्माणाधीन इमारत ढह गई, जिससे एक छात्र की मौत हो ग ईहै. इस मलबे में करीब 65 छात्रों के दबे होने की आशंका है. यह हादसा पूर्वी जावा के सिदोअर्जो स्थित अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल में हुआ. यह हादसा कैसे हुए, चलिए जानते हैं.
छात्र इमारत के अंदर दोपहर की नमाज अदा कर रहे थे, तभी अचानक इमारत भरभराकर गिर गई. इमारत का काम चल रहा था. बिना किसी आधिकारिक अनुमति के इसे बनाया जा रहा था. अधिकारियों के अनुसार, इसमें दो फ्लोर थे, लेकिन बिना किसी सुरक्षा जांच के दो और मंजिले बनाई जा रही थीं. जो बच्चे मलबे में दबे हुए हैं, उनमें ज्यादातर 12 से 17 साल के लड़के हैं. ये क्लास 7 से क्लास 11 तक पढ़ते हैं. इमारत के दूसरे हिस्से में छात्राएं नमाज पढ़ रही थीं जो सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहीं.
At least 65 students are presumed buried under the rubble of an Islamic school building that collapsed in Indonesia, reports AP
— Press Trust of India (@PTI_News) September 30, 2025
जैसे ही इमारत ढहने की खबर मिली, बचाव दल समेत पुलिस और सैनिक घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने फंसे हुए छात्रों तक पहुंचने के लिए भारी कंक्रीट स्लैब खोदना शुरू किया. वे मलबे में ऑक्सीजन और पानी की पाइपें डालकर अंदर बचे लोगों की मदद करने में भी कामयाब रहे. अब तक आठ छात्रों को जिंदा बाहर निकाला जा चुका है, लेकिन कई अन्य अभी भी लापता हैं या फंसे हुए हैं. इस हादसे में एक 13 साल के लड़के की मौत हो गई. करीब 99 छात्रों को अस्पताल ले जाया जा रहा है.
जिन परिवारों के बच्चे लापता हैं, वो सभी स्कूल के बाहर इंतजार कर रहे हैं. वहीं, कई परिवार अस्पताल के बाहर खड़े हैं. बता दें कि बचाव स्थल के पास 65 लापता छात्रों की सूची लगा दी गई है. यह हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है.