Iran President Helicopter Crash: हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत सभी के मारे जाने की आशंका है. हादसे वाली जगह पर हेलिकॉप्टर का मलबा मिला है. इस दौरान उनके विदेश मंत्री की भी मौत हो गई है और दोनों की लाशें बरामद कर ली जा चुकी हैं.
इस बीच 68 वर्षीय मोहम्मद मोखबिर को नए राष्ट्रपति के तौर पर चुन लिया गया है. उल्लेखनीय है कि जहां पर हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ वहां पर भारी बारिश और कोहरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
इस बीच ईरानी मौसम विभाग ने बड़ा बयान दिया है. उसने कहा कि एक घंटे में मौसम और खराब होगा. बारिश और अधिक बर्फबारी होगी. 2-3 मीटर तक देखना मुश्किल हो रहा है.