menu-icon
India Daily

जंग शुरू, कोई दया नहीं दिखाएंगे...ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई का ऐलान-ऐ-जंग

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने ईरानी सेना की सर्वोच्च परिषद, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) को प्रमुख शक्तियां सौंप दी हैं. अयातुल्ला खामेनेई ने मंगलवार देर रात X पर लिखा- जंग शुरू होती है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Iranian Supreme Leader Khamenei
Courtesy: Social Media

इजरायल के साथ बढ़ते तनाव और व्हाइट हाउस की ओर से नए सिरे से मिली धमकियों के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने ईरानी सेना की सर्वोच्च परिषद, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) को प्रमुख शक्तियां सौंप दी हैं. अयातुल्ला खामेनेई ने मंगलवार देर रात X पर लिखा- जंग शुरू होती है. यहूदी शासन को कड़ा जवाब देंगे. उन पर कोई दया नहीं दिखाएंगे. 

ईरान इनसाइट के अनुसार, यह सब उस रिपोर्ट के आने के बाद हुआ है जिनमें कहा गया था कि खामेनेई को उनके बेटे मोजतबा सहित उनके करीबी परिवार के सदस्यों के साथ उत्तर-पूर्वी तेहरान में एक भूमिगत बंकर में शिफ्ट कर दिया गया है.

इजराइल और ईरान ने आज सुबह मिसाइलों का आदान-प्रदान किया तथा दोनों पक्षों ने पीछे हटने से इनकार कर दिया. बढ़ते तनाव ने अमेरिका की भागीदारी को लेकर ईरान के लिए भी जोखिम बढ़ा दिया है, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तेहरान को चेतावनी दी है कि अमेरिका का धैर्य जवाब दे रहा है. ट्रम्प ने यह भी खुलासा किया है कि व्हाइट हाउस को "ठीक-ठीक" पता है कि ईरानी सर्वोच्च नेता कहां छिपे हैं, उन्होंने कहा कि फिलहाल ईरानी नेता को मारने का कोई इरादा नहीं है.

शुक्रवार को ईरान के परमाणु ठिकानों और तेहरान पर इजरायल के हमले के बाद शुरू हुए संघर्ष में ईरान में कम से कम 224 लोग मारे गए हैं, जबकि इजरायल में 24 लोगों की मौत हुई है,  जबकि 600 से ज्यादा घायल हैं.