Iran Earthquake: 21 जून की सुबह ईरान में भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया. सेमनान शहर से 37 किलोमीटर दूर और 10 किलोमीटर गहराई में आए इस भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई. हालांकि कुछ इलाकों में इसकी तीव्रता 5.5 तक दर्ज की गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि इसमें कोई जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ. ईरानी एजेंसी IRNA के अनुसार, नुकसान बेहद मामूली रहा.
यह भूकंप ऐसे समय आया जब ईरान और इजराइल के बीच तनाव चरम पर है. दोनों देशों के बीच मिसाइलों का आदान-प्रदान हो रहा है और हाल ही में इजराइल के कई शहरों पर ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलों ने हमला किया है. रमत गन जैसे इलाके में विस्फोट इतने जबरदस्त थे कि स्थानीय लोग उसे भूकंप से तुलना करने लगे.
ईरान में आए इस भूकंप की तीव्रता 5.1 रही, जो सेमनान के पास महसूस हुआ. गहराई 10 किलोमीटर थी, जिससे झटके ज्यादा असरदार नहीं रहे. सोरखेह इलाके में इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई.
ईरान की सरकारी एजेंसी IRNA ने बताया कि इस भूकंप में न तो कोई हताहत हुआ और न ही कोई बड़ा नुकसान हुआ है. केवल मामूली क्षति की खबरें आईं.
ईरान एक सक्रिय भूकंपीय क्षेत्र में आता है. हर साल औसतन 2,100 भूकंप यहां दर्ज किए जाते हैं, जिनमें से 15-16 की तीव्रता 5.0 या उससे अधिक होती है.
19 जून को काश्मार में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था. इससे पहले 17 जून को बुशहर प्रांत में भी इतने ही तीव्रता का झटका महसूस किया गया.
ईरान और इजराइल के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है. हाल ही में ईरान ने लगभग 30 बैलिस्टिक मिसाइलें इजराइल की ओर दागीं.
तेल अवीव के पास रमत गन में मिसाइल गिरने से एक ऊंची इमारत के नीचे धमाका हुआ. इसकी ताकत इतनी थी कि लोगों ने उसे परमाणु विस्फोट और भूकंप जैसा बताया.
बैलेस्टिक मिसाइलों का एक सीधा प्रहार बेर्शेबा स्थित सोरोका मेडिकल सेंटर पर हुआ. यहां दर्जनों लोग घायल हुए, जिनमें से 6 की हालत नाजुक बताई गई है.